scriptPatrika Photo Gallery: गणगौर के लोकगीतों की गूंज: गौर-गौर गौमती ईसर पूजे पार्वती |Patrika Photo Gallery: Folk songs of Gangaur echo in every street: Ga | Patrika News
चुरू

Patrika Photo Gallery: गणगौर के लोकगीतों की गूंज: गौर-गौर गौमती ईसर पूजे पार्वती

9 Photos
Published: March 21, 2023 01:11:01 pm
3/9

गणगौर बंदोरी सिंदारा का आयोजन रतनगढ़. शहर में महिलाओं व किशोरियों द्वारा गणगौर का पर्व आस्था भक्ति भाव से मनाया जा रहा है। गणगौर की धूम प्रात: गणगौर पूजन से शुरू होती है जो साय बनोरा व रात्रि में लोकगीतों के दौर से जारी रहती है। रिणी कुएं के पास मोहल्ले की महिलाओं द्वारा सामूहिक गणगौर बनोरा व सिंदारा का आयोजन आस्था व भक्ति भाव से किया गया ।इस अवसर पर डॉ. माधुरी शर्मा ने बताया कि गणगौर पर्व महिलाओं के लिए अखंड सौभाग्य प्राप्ति का पर्व है एवं विवाह योग्य किशोरियां मनपसंद भावी जीवनसाथी को पाने के लिए गणगौर पूजन करती है। पारंपरिक परिवेश में महिलाओं युवतियों ने गणगौर गीतों का आनंद लिया। गीतों की प्रस्तुति से सभी को भाव विभोर किया।

5/9

माहेश्वरी महिला मण्डल ने मनाया गणगौर उत्सव सरदारशहर. माहेश्वरी महिला मंडल की ओर से माहेश्वर भवन में गणगौर महोत्सव मनाया गया। इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आगाज वीणा सोमानी, सरोज डागा, प्रेरणा लखोटिया, दीप्ति बजाज ने भगवान शिव की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर सामूहिक युगल एवं एकल नृत्य सहित सास बहू का हास्य नाटक और खेल भी खिलाए गए। गणगौर त्यौहार पर सोलह श्रृंगार की हुई सजी-धजी बहुओं के लिए अनोखी प्रतियोगिता रखी गई। जिसे गीत के माध्यम से पिंकी करनाणी व सुनीता लखोटिया द्वारा दर्शकों का मन मोह लिया। सभी प्रतियोगियों को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में समाज की महिलाएं एवं युवतियों ने भाग लिया। संचालन राजकुमारी लखोटिया ने किया।

9/9

गणगौर पर्व को लेकर हल्दी की रस्म िनभाई छापर. गणगौर का त्योहार ज्यों ज्यों नजदीक आ रहा है वैसे ही महिलाओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। इससे पहले हर दिन एक रस्म रिवाज़ के साथ शादी की रस्म अदा की जा रही है। इस क्रम में सोमवार को ग्राम आबसर के विश्कर्मा भवन में महिलाओं व युवतियों ने गणगौर की हल्दी की रस्म निभाई। इस दौरान महिलाओं ने सज धज कर पीले वस्त्र पहनकर गौर व ईसर की पूजा की। फूलों से पूजा के बाद महिलाओं ने हल्दी लगाई। युवतियां ने गणगौर के गीतों पर जमकर नृत्य किया। महिलाओं ने हल्दी गीत गाए। पिंकी सुथार ने बताया की आज हल्दी की रस्म अदा की गई है। इस दौरान महिलाओं ने हाथों पर हल्दी लगाई। इसके बाद कल मेंहदी की रस्म अदा की जाएगी। पूजा पारीक ने बताया की घर में होने वाले शादी की तरह हर रीति रिवाज निभाए जा रहे हैं।

अगली गैलरी
Patrika Photo Gallery: अंधड़ का कहर: सैकड़ों खम्भे धराशायी, तार टूटे, बिजली तंत्र तहस-नहस
next
loader
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.