चूरू. गणगौर की सवारी में शामिल सभापति पायल सैनी व अन्य।
सरदारशहर. नगरपालिका की ओर से शाम को शाही लवाजमे और परम्परा के साथ गणागौर की सवारी निकाली गई।
सरदारशहर के ताल मैदान में गणगौर मेले में उमड़ा महिलाओं का सैलाब।
राजलदेसर अगुणे कुए के ईसर के साथ फैरे लेती गौर माताएं।
राजलदेसर सुभाष चोक पर गौर माता की पूजा करती नव विवाहिताएं।
रतनगढ़ में गणगौर की सवारी के समय बाजार में उमड़ी भीड़।
रतनगढ़ में गणगौर की सवारी निकालते सम्मानित अतिथि।
साहवा. कांधल कोटड़ी से निकाली गई ईसर-गणगौर की सवारी के साथ अन्य मोहल्लों से आई गणगौर का श्री ठाकुरजी के मंदिर के पास आरती उतारी गई।
तारानगर. गणगौर का विसर्जन करने जाती युवतियां व महिलाएं।