राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं परीक्षा के नतीजे: परिणाम में 2.96 प्रतिशत की वृद्धिचूरू. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से शुक्रवार को जारी किए गए परिणाम में होनहार बेटियों ने परचम फहराया है। शानदार परिणाम रहने पर जिले में उत्साह का आलम है। जिले ने दसवीं के परिणाम में इस बार अच्छी उपलब्धि हासिल की है। इस बार परिणाम में 5.78 प्रतिशत की बढोतरी दर्ज की गई है। इसके साथ ही जिले के परिणाम में लगातार सुधार देखा जा रहा है। जैसे ही परिणाम जारी हुआ। जिले में जश्न का माहौल हो गया। जानकारी के अनुसार दसवीं में इस बार 38 हजार 125 विद्यार्थी परीक्षा के लिए पंजीकृत किए गए। जिसमें से 20 हजार 286 छात्र और 16 हजार 976 छात्राएं परीक्षा में बैठीं। कुल 37 हजार 262 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। इसमें 7866 छात्र प्रथम, 7156 द्वितीय, 3017 तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए। जबकि तीन छात्र केवल पास हुए। जबकि 8543 छात्राएं प्रथम, 5483 द्वितीय, 1575 तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुईं। कुल 15601 छात्राएं परीक्षा में उत्तीर्ण हुई। ओवरआल परिणाम की बात करें तो जिले का परिणाम 90.29 प्रतिशत रहा। 2.96 प्रतिशत के साथ बेटियां आगेजानकारी के अनुसार शुक्रवार को जारी परिणाम में इस बार भी बेटियां बेटों से आगे रही। इनके परिणाम प्रतिशत में बढोतरी दर्ज की गई है। इस बार बेटियां 2.96 प्रतिशत के साथ बेटों से आगे हैं। छात्र वर्ग का परिणाम 88.94 प्रतिशत और छात्राओं का परिणाम 91.90 प्रतिशत रहा है।
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं परीक्षा के नतीजे: परिणाम में 2.96 प्रतिशत की वृद्धिचूरू. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से शुक्रवार को जारी किए गए परिणाम में होनहार बेटियों ने परचम फहराया है। शानदार परिणाम रहने पर जिले में उत्साह का आलम है। जिले ने दसवीं के परिणाम में इस बार अच्छी उपलब्धि हासिल की है। इस बार परिणाम में 5.78 प्रतिशत की बढोतरी दर्ज की गई है। इसके साथ ही जिले के परिणाम में लगातार सुधार देखा जा रहा है। जैसे ही परिणाम जारी हुआ। जिले में जश्न का माहौल हो गया। जानकारी के अनुसार दसवीं में इस बार 38 हजार 125 विद्यार्थी परीक्षा के लिए पंजीकृत किए गए। जिसमें से 20 हजार 286 छात्र और 16 हजार 976 छात्राएं परीक्षा में बैठीं। कुल 37 हजार 262 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। इसमें 7866 छात्र प्रथम, 7156 द्वितीय, 3017 तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए। जबकि तीन छात्र केवल पास हुए। जबकि 8543 छात्राएं प्रथम, 5483 द्वितीय, 1575 तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुईं। कुल 15601 छात्राएं परीक्षा में उत्तीर्ण हुई। ओवरआल परिणाम की बात करें तो जिले का परिणाम 90.29 प्रतिशत रहा। 2.96 प्रतिशत के साथ बेटियां आगेजानकारी के अनुसार शुक्रवार को जारी परिणाम में इस बार भी बेटियां बेटों से आगे रही। इनके परिणाम प्रतिशत में बढोतरी दर्ज की गई है। इस बार बेटियां 2.96 प्रतिशत के साथ बेटों से आगे हैं। छात्र वर्ग का परिणाम 88.94 प्रतिशत और छात्राओं का परिणाम 91.90 प्रतिशत रहा है।