चूरू जिले में मौसम का बिगड़ा मिजाज: पौष की सर्दी ने ठिठुरन बढाईचूरू. गत दो दिनों से पौष की सर्दी ने जबरदस्त ठिठुरा दिया है। साल 2022 के अंतिम दिन शनिवार को कोहरा मंडराता रहा। घरों- सड़कों पर ओस की बूंदें दिखी। कोहरा छाने व सर्द हवा चलने से सर्दी बढ़ गई। बगीचों में पौधों की टहनियों एवं पत्तियों पर ओस की बूंदें जम गई। सर्द हवाओं के कारण दिनभर सर्दी का असर कम नहीं हुआ। सर्दी से बचाव के लिए अधिकांश लोग घरों में ही दुबके रहे। धुंध की चादर में लिपटा रहा रोडवेज बस स्टैण्डसाहवा. पिछले कई दिनों से छा रहे कोहरे के कारण जनजीवन प्रभावित है। सुबह 10-11 बजे तक घना कोहरा छाया रहा। ओस के कारण जमीन गीली हो गई। घने कोहरे के कारण सड़कों पर नियमित चलने वाली बसों के अलावा बहुत कम वाहन नजर आए। वाहन चालकों को हैड लाइट जलाकर वाहन चलाने पड़े। सुजानगढ़. यहां शहर घने कोहरे के आगोश में लिपटा रहा। शनिवार को आए घने कोहरे का असर सुबह 9 बजे तक रहा। शुक्रवार रात 10 बजे से शुरु हुआ कोहरे यातायात प्रभावित रहा। मेगा हाईवे, राष्ट्रीय राजमार्ग सहित ग्रामीण क्षेत्रो की सड़को पर कोहरा घना छाया रहा। वाहनो ने हैडलाईट जलाकर धीमी गति से चलकर सफर पूरा किया। बीदासर . क्षेत्र में पड़ रही कडाके की सर्दी से आम जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। शनिवार को पूरे दिन शीत लहर ने आमजन को ठिठुराया और दिन में ही अलाव तापने को मजबूर कर दिया। इससे पूर्व शुक्रवार को पूरे दिन शीत लहर चलने के बाद शुक्रवार की शाम को छाया कोहरा शनिवार को 12 बजे तक छाया रहा। सुबह कोहरा इतना घना था कि नजदीक भी कुछ नहीं दिखाई दे रहा था और वाहन चालकों को दिन में भी लाइटें जलाकर चलना पड़ा। सुबह सुबह कोहरा व औस की बूंदो के कारण मौसम ऐसा हो गया जैसे बारिश हुई हो। औस के बूंदो के कारण जलदाय विभाग का बिजली फिडर रात्रि में 12 बजे फॉल्ट होने से कस्बे की सुबह होने वाली पेयजल सप्लाई भी नही हुई। करीब 11 घण्टे के बाद फॉल्ट निकलने से बिजली व्यवस्था सुचारू हुई। 45 दिन में होगी 200 किलोमीटर की यात्रासरदारशहर. वार्ड 10 के युवा श्याम भक्त ने खाटू श्याम के प्रति अगाध श्रद्धा रखते हुए शनिवार सुबह कनक दंडवत यात्रा शुरू की है। वार्ड 10 निवासी रविराज सोनी ने बताया कि उसकी बाबा श्याम के प्रति विशेष श्रद्धा है और वो पिछले 2 सालों से दंडवत यात्रा करने की सोच रहा था। आखिरकार अब बाबा की कृपा हुई है और सरदारशहर से खाटू श्याम करीब 200 किलोमीटर की यात्रा शुरू की है जो करीब 45 दिन में पूरी होगी। यात्रा सरदारशहर से रतनगढ, लक्ष्मणगढ़, फतेहपुर,सीकर व रींगस होते हुए खाटूश्यामजी पहुंचेगी। यात्रा प्रारंभ होने से पूर्व पंडित श्यामसुंदर नौहाल ने बाबा की ज्योत लेकर पूजा अर्चना करवाई। उसके बाद खाटू नरेश के जयकारों के साथ यात्रा रवाना हुई जो मूणती कुई, घंटाघर, गांधी चौक होते हुए टांटीया श्याम मंदिर होकर गुजरी। रास्ते में यात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया और यात्रा में शामिल महिला व पुरुष श्रद्धालुओं ने खाटू श्याम के जयकारों से आसमान गुंजायमान कर दिया। इस अवसर पर मधुसूदन राजपुरोहित, हीरालाल बेनीवाल, पूर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष राजेंद्र सोनी, संजय पारीक, पंडित भरत मिश्र, लालबहादुर सेवदा, नवरत्न कांटा, बनवारीलाल शर्मा, भगवती लखोटिया, किशन मौयल,अशोक पेड़ीवाल, मुकेश भामा, राजकुमार पारीक, ललित लखोटिया सहित बड़ी संख्या में श्याम भक्त उपस्थित थे।
चूरू जिले में मौसम का बिगड़ा मिजाज: पौष की सर्दी ने ठिठुरन बढाईचूरू. गत दो दिनों से पौष की सर्दी ने जबरदस्त ठिठुरा दिया है। साल 2022 के अंतिम दिन शनिवार को कोहरा मंडराता रहा। घरों- सड़कों पर ओस की बूंदें दिखी। कोहरा छाने व सर्द हवा चलने से सर्दी बढ़ गई। बगीचों में पौधों की टहनियों एवं पत्तियों पर ओस की बूंदें जम गई। सर्द हवाओं के कारण दिनभर सर्दी का असर कम नहीं हुआ। सर्दी से बचाव के लिए अधिकांश लोग घरों में ही दुबके रहे। धुंध की चादर में लिपटा रहा रोडवेज बस स्टैण्डसाहवा. पिछले कई दिनों से छा रहे कोहरे के कारण जनजीवन प्रभावित है। सुबह 10-11 बजे तक घना कोहरा छाया रहा। ओस के कारण जमीन गीली हो गई। घने कोहरे के कारण सड़कों पर नियमित चलने वाली बसों के अलावा बहुत कम वाहन नजर आए। वाहन चालकों को हैड लाइट जलाकर वाहन चलाने पड़े। सुजानगढ़. यहां शहर घने कोहरे के आगोश में लिपटा रहा। शनिवार को आए घने कोहरे का असर सुबह 9 बजे तक रहा। शुक्रवार रात 10 बजे से शुरु हुआ कोहरे यातायात प्रभावित रहा। मेगा हाईवे, राष्ट्रीय राजमार्ग सहित ग्रामीण क्षेत्रो की सड़को पर कोहरा घना छाया रहा। वाहनो ने हैडलाईट जलाकर धीमी गति से चलकर सफर पूरा किया। बीदासर . क्षेत्र में पड़ रही कडाके की सर्दी से आम जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। शनिवार को पूरे दिन शीत लहर ने आमजन को ठिठुराया और दिन में ही अलाव तापने को मजबूर कर दिया। इससे पूर्व शुक्रवार को पूरे दिन शीत लहर चलने के बाद शुक्रवार की शाम को छाया कोहरा शनिवार को 12 बजे तक छाया रहा। सुबह कोहरा इतना घना था कि नजदीक भी कुछ नहीं दिखाई दे रहा था और वाहन चालकों को दिन में भी लाइटें जलाकर चलना पड़ा। सुबह सुबह कोहरा व औस की बूंदो के कारण मौसम ऐसा हो गया जैसे बारिश हुई हो। औस के बूंदो के कारण जलदाय विभाग का बिजली फिडर रात्रि में 12 बजे फॉल्ट होने से कस्बे की सुबह होने वाली पेयजल सप्लाई भी नही हुई। करीब 11 घण्टे के बाद फॉल्ट निकलने से बिजली व्यवस्था सुचारू हुई। 45 दिन में होगी 200 किलोमीटर की यात्रासरदारशहर. वार्ड 10 के युवा श्याम भक्त ने खाटू श्याम के प्रति अगाध श्रद्धा रखते हुए शनिवार सुबह कनक दंडवत यात्रा शुरू की है। वार्ड 10 निवासी रविराज सोनी ने बताया कि उसकी बाबा श्याम के प्रति विशेष श्रद्धा है और वो पिछले 2 सालों से दंडवत यात्रा करने की सोच रहा था। आखिरकार अब बाबा की कृपा हुई है और सरदारशहर से खाटू श्याम करीब 200 किलोमीटर की यात्रा शुरू की है जो करीब 45 दिन में पूरी होगी। यात्रा सरदारशहर से रतनगढ, लक्ष्मणगढ़, फतेहपुर,सीकर व रींगस होते हुए खाटूश्यामजी पहुंचेगी। यात्रा प्रारंभ होने से पूर्व पंडित श्यामसुंदर नौहाल ने बाबा की ज्योत लेकर पूजा अर्चना करवाई। उसके बाद खाटू नरेश के जयकारों के साथ यात्रा रवाना हुई जो मूणती कुई, घंटाघर, गांधी चौक होते हुए टांटीया श्याम मंदिर होकर गुजरी। रास्ते में यात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया और यात्रा में शामिल महिला व पुरुष श्रद्धालुओं ने खाटू श्याम के जयकारों से आसमान गुंजायमान कर दिया। इस अवसर पर मधुसूदन राजपुरोहित, हीरालाल बेनीवाल, पूर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष राजेंद्र सोनी, संजय पारीक, पंडित भरत मिश्र, लालबहादुर सेवदा, नवरत्न कांटा, बनवारीलाल शर्मा, भगवती लखोटिया, किशन मौयल,अशोक पेड़ीवाल, मुकेश भामा, राजकुमार पारीक, ललित लखोटिया सहित बड़ी संख्या में श्याम भक्त उपस्थित थे।