चुरू

PICS: ये है मौसम की मार- पानी में बह गया किसानों का पसीना

10 Photos
Published: April 01, 2023 01:30:24 pm
1/10

साहवा क्षेत्र में शुक्रवार शाम को हुई बारिश के दौरान साहवा-तारानगर सड़क किनारे एक पीओपी फैक्ट्री में बिछी ओलों की चादर।

2/10

साहवा क्षेत्र में शुक्रवार शाम को हुई बारिश के दौरान साहवा-तारानगर सड़क किनारे एक पीओपी फैक्ट्री में बिछी ओलों की चादर।

3/10

सांखू फोर्ट में शुक्रवार को बारिश के बाद खेत में भरा पानी।

4/10

सुजानगढ़ क्षेत्र के करेजड़ा गांव में तेज हवा और बारिश के दौरैन एक खेत में गिरी गेहूं की फसल। अंधड़ के साथ बारिश से फसलों का काफी नुकसान हुआ। मौसम के रंग बदलने से किसान हताश है, उन्हें अब भविष्य की चिंता सताए जा रही है।

5/10

साहवा क्षेत्र में शुक्रवार शाम को हुई बारिश के दौरान बिछी ओलों की चादर।

6/10

साहवा के वार्ड 14 में झमाझम बारिश के बाद एक प्लॉट में भरा पानी।

7/10

साहवा के वार्ड 14 में झमाझम बारिश के बाद एक प्लॉट में भरा पानी।

8/10

घांघू. गांव में शुक्रवार को हुई बरसात के बाद रास्ते में भरा पानी और गुजरते बच्चे।

9/10

राजलदेसर सावन भादवा की सी उमड़ी काली घटाएं।

10/10

सरदारशहर के कालूसर गांव में राजकीय विद्यालय में भरे बारिश के पानी में से जाते बच्चे।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.