scriptनहीं आता पटवारी, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन | Patwari does not know, villagers demonstrate | Patrika News

नहीं आता पटवारी, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

locationचुरूPublished: Oct 23, 2019 02:24:50 pm

Submitted by:

Madhusudan Sharma

चरला ग्राम पंचायत के पटवारी के गांव में न आने से नाराज ग्रामीणो ने तहसील कार्यालय के बाहर नारेबाजी कर विरोध प्रकट किया ओर हल्का पटवारी रामहित मीणा को हटाने की मांग की।

नहीं आता पटवारी, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

नहीं आता पटवारी, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

सुजानगढ़. चरला ग्राम पंचायत के पटवारी के गांव में न आने से नाराज ग्रामीणो ने तहसील कार्यालय के बाहर नारेबाजी कर विरोध प्रकट किया ओर हल्का पटवारी रामहित मीणा को हटाने की मांग की। गांव बाड़ा, चरला, कोडासर से आऐ ग्रामीणो ने मनसुख गोदारा व सरपंच शेराराम मेघवाल के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने तहसीलदार अमरसिंह ने मिलकर ज्ञापन भी सौंपा। सरपंच शेराराम ने तहसीलदार को बताया कि पटवारी के पास अतिरिक्त चार्ज करीब 6 -7 महिनो से है लेकिन पटवारी ने ग्राम सभा की एक दर्जन साधारण बैठको में हिस्सा नहीं लिया है इस कारण ग्रामीणो ने राजस्व सम्बन्धी कार्य बाधित हो रहा हे है अथवा ग्रामीणो को मजबूरन पटवारी के घर आना पड़ता है। ग्रामीणो मनसुख गोदारा ने बताया कि राज्य सरकार ने समर्थन मूल्य पर फसलो के लिए टोकन के लिए गिरदावरी रिपोर्ट जरूरी की है लेकिन जब पटवारी हल्का क्षेत्र में आता ही नहीं तब काश्तकार टोकन कैसे प्राप्त करे। पटवारी द्वारा रिपोर्ट न देने से इस ग्राम पंचायत के किसान अपनी फसलो को समर्थन मूल्य पर बेचने से वंचित रह गऐ क्योंकि अब पंजीयन बंद हो गऐ। ग्रामीण मालसिंह चारण ने तहसीलदार को बताया कि पटवारी की शिकायत एक माह पहले सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल को व एक पखवाड़े पूर्व एसडीएम को की लेकिन स्थिति ज्यों की त्यों बनी हुई है व क्षेत्र की जनता पटवारी के लिए भटक रही है। शिष्टमंडल में लिखमाराम, मोडूराम सेरडिय़ा, बाड़ा के पेमाराम तेतरवाल, बजरंग गोदारा, लक्ष्मण पूनियां, भंवराराम, रामनिवास, शंकरलाल, रामलाल शामिल थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो