churu solar plant : सौर उर्जा की बत्ती जलाने में नहीं दिखा रहे लोग रुचि
चुरूPublished: May 13, 2022 11:20:03 am
churu solar plant : एसी, कूलर, फ्रिज, पंखे चलने से यकायक बिजली की मांग बढऩे लगती है।


churu solar plant : सौर उर्जा की बत्ती जलाने में नहीं दिखा रहे लोग रुचि
churu solar plant : चूरू. गर्मी शुरू होने के साथ ही प्रदेश सहित जिले में अघोषित बिजली की कटौती शुरू होने लग गई है। 40 डिग्री पार कर चुके पारे ने आमजन ही नहीं पशु, पक्षियों को भी हकलान करके रख दिया है। मांग के अनुरूप बिजली नहीं मिलने से कटौती का दौर लगभग जारी है। इसके चलते विद्युत निगम को आमजन के रोष का भी सामना करना पड़ रहा है। बिजली संकट से निपटने के लिए सरकार की ओर से सोलर प्लांट लगाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। जिले में सौर उर्जा की बत्ती जलाने में लोगों की रुचि नहीं है। जबकि परम्परागत स्त्रोत में इसे बेहतर विकल्प माना जाता है, इसके लिए सरकार की ओर से लोगों को अनुदान भी दिया जा रहा है। लेकिन घरों में बहुत कम लोग सोलर प्लांट लगवा रहे हैं। विद्युत निगम के अधिकारियों की माने तो सर्दी व बरसात के मौसम में लोग बिजली का उपयोग बहुत कम लेते हैं, ऐसे में कोई दिक्कत नहीं होती। लेकिन गर्मी बढऩे के साथ ही घरों में एसी, कूलर, फ्रिज, पंखे चलने से यकायक बिजली की मांग बढऩे लगती है।