churu- news- अव्यवस्था, भ्रष्टाचार, अधिकारियों की मनमर्जी पर फूटा लोगों का गुस्सा
चूरू (तारानगर). कस्बे में फैली बिजली, पानी, सड़क, चिकित्सा, सफाई, पानी निकासी आदि की अव्यवस्था, विभिन्न विभागों में फैले भ्रष्टाचार, अधिकारियों की मनमर्जी व लापरवाही के विरोध में बुधवार को भाजपा जनप्रतिनिधियों व कार्यकर्ताओं ने नगरपालिका परिसर में धरना-प्रदर्शन किया। भाजपा जनप्रतिनिधि व कार्यकर्ता नगर पालिका परिसर में धरना देकर बैठ गए एवं सरकार व स्थानीय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारे लगाने शुरू कर दिए।
चुरू
Published: July 21, 2022 12:38:10 pm
एसडीएम ने किया निरीक्षण, नगरपालिका पहुंच दिया समस्याओं का निराकरण करने का आश्वासन चूरू (तारानगर). कस्बे में फैली बिजली, पानी, सड़क, चिकित्सा, सफाई, पानी निकासी आदि की अव्यवस्था, विभिन्न विभागों में फैले भ्रष्टाचार, अधिकारियों की मनमर्जी व लापरवाही के विरोध में बुधवार को भाजपा जनप्रतिनिधियों व कार्यकर्ताओं ने नगरपालिका परिसर में धरना-प्रदर्शन किया। भाजपा जनप्रतिनिधि व कार्यकर्ता नगर पालिका परिसर में धरना देकर बैठ गए एवं सरकार व स्थानीय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारे लगाने शुरू कर दिए। भाजपा नेता राकेश जांगिड़ ने बताया कि कस्बे में कई कई दिनों तक गन्दे व बरसाती पानी की पानी निकासी नही होती, पानी निकासी नहीं होने के कारण बिजली विभाग व नगरपालिका प्रशासन की लापरवाही से 3 सांड करंट से अकाल मौत का शिकार हो गए, बरसात से पूर्व नाले-नालियों की सफाई नहीं की गई, कस्बे के प्रत्येक वार्ड में चारों ओर गंदगी के ढेर लगे हुए हैं, नगर पालिका सफाई कर्मचारी सुनवाई नहीं कर रहे हैं, सरकार के अभियान चलाए जाने के बावजूद लोगों को समय पर पट्टा नहीं दिया जा रहा, सफाई व विकास कार्यों की ठेका प्रणाली में खुले आम मनमर्जी व भ्रष्टाचार हो रहा है। ठेकेदारों की ओर से घटिया निर्माण सामग्री का उपयोग करने के कारण बनाई गई नई नई सड़कें एक बारिश में ही टूट रही है, विद्युत विभाग की ओर से भीषण गर्मी में क्षेत्र में बार-बार अघोषित विद्युत कटौती की जा रही है, जलदाय विभाग की ओर से अनियमित व दूषित पेयजल की सप्लाई की जा रही है, सरकारी अस्पताल में चिकित्सा अव्यवस्था है, भूमाफियों की ओर से कस्बे में सरकारी भूमि व जमीनों पर धड़ल्ले से अतिक्रमण किए जा रहे है।
सूचना पर उपखंड अधिकारी प्रभजोत ङ्क्षसह गिल नगरपालिका पहुंचे। उन्होंने भाजपा जनप्रतिनिधियों व कार्यकर्ताओं से समस्त समस्याओं की विस्तृत जानकारी ली व 3 दिन के अंदर समस्याओं का उचित समाधान करने का आश्वासन दिया। उपखंड अधिकारी से मिले आश्वासन के बाद भाजपा जनप्रतिनिधियों व कार्यकर्ताओं ने धरना-प्रदर्शन समाप्त कर दिया। भाजपा जनप्रतिनिधियों व कार्यकर्ताओं ने कहा कि यदि 3 दिन के भीतर क्षेत्र की समस्याओं में सुधार नहीं किया गया तो वे बड़ा आंदोलन करेंगे। उपखंड अधिकारी गिल ने कस्बे का जायजा भी लिया। उन्होंने रोडवेज बस स्टैंड मार्ग व महात्मा गांधी स्कूल के पास जमा भारी बरसाती पानी का निरीक्षण किया। मातुङ्क्षसह राठौड, रामकिशन कुलडिय़ा, पार्षद कपिल शर्मा, विशाल शर्मा, हरि इंदौरिया, राकेश टाक, यासीन हिसारिया, किशन सहारण आदि धरना-प्रदर्शन करने वालों में शामिल थे।

churu- news- अव्यवस्था, भ्रष्टाचार, अधिकारियों की मनमर्जी पर फूटा लोगों का गुस्सा
दूसरे दिन भी सड़कों पर भरा रहा बरसाती पानी
तारानगर. कस्बे में मंगलवार शाम को हुई बारिश से कस्बे के रोडवेज बस स्टैंड, अंबेडकर सर्किल मार्ग व सात्युं बस स्टैंड पर भारी तादाद में एकत्रित हुआ बरसाती पानी बुधवार को दूसरे दिन शाम तक भी नहीं निकाला जा सका। मुख्य मार्गों पर बरसाती पानी एकत्रित रहने से लोगों को आवागमन में परेशानी उठानी पड़ी। वहीं इन मार्गों पर स्थित दुकानों के आगे पानी भरा रहने के कारण बुधवार को अनेक दुकानें पूरे दिन भर नही खुली जिससे दुकानदारों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा। नगरपालिका की ओर से बरसाती पानी निकासी के लिए कोई अतिरिक्त इंतजाम नहीं किए जाने के कारण बरसाती पानी मार्गों पर ही पड़ा रहा। अंबेडकर सर्किल मार्ग पर एकत्रित हुए बरसाती पानी में विद्युत पोल में करंट आने से दो सांड व एक कुत्ते की भी मौत हो गई। लोगों व दुकानदारों ने नगरपालिका के खिलाफ रोष जताते हुए बरसाती पानी निकासी की माकूल व्यवस्था करने की मांग की है। नगरपालिका प्रशासन को कस्बे में पानी निकासी की ऐसी व्यवस्था करनी चाहिए कि इन मार्गों पर एकत्रित पानी का तुरंत निकास हो सके।
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
