मुआवजा नहीं मिला तो इस तरह किया प्रदर्शन
रतनगढ़ से लोसल वाया सालासर स्टेट हाइवे निर्माण में प्रभावित किसानों का धरना शनिवार को भी जारी रहा। यह धरना गांव सांगासर में 31 वें दिन, भींचरी में 23 वें दिन तथा लूंछ में 21 वें दिन में प्रवेश कर गया।

रतनगढ़. रतनगढ़ से लोसल वाया सालासर स्टेट हाइवे निर्माण में प्रभावित किसानों का धरना शनिवार को भी जारी रहा। यह धरना गांव सांगासर में 31 वें दिन, भींचरी में 23 वें दिन तथा लूंछ में 21 वें दिन में प्रवेश कर गया। गांव सांगासर में प्रशासन के खिलाफ जमकर नारे लगाए। सड़क पर अद्र्धनग्न होकर प्रर्दशन किया। इस मौके पर मनोज बडज़ाती व नारायण प्रसाद गोदारा ने कहा कि एक महीने से किसान मुआवजे की मांग को लेकर धरने पर बैठे हैं, लेकिन सुनवाई नहीं हो रही। किसानों के हितों को कुचलने का प्रयास किया जा रहा है। आक्रोशित किसानों का कहना है कि जब तक मुआवजा नहीं मिलेगा, तब तक किसी भी सूरत में सड़क निर्माण कार्य नहीं होने देंगे। सांगासर सरपंच हरिप्रसाद दायमा ने कहा कि किसानों की जायज मांगों को लेकर किसान संघर्ष समिति प्रदेश के सभी विधायकों व मुख्यमंत्री को पोस्ट कार्ड भेजेगी। गांव सांगासर में जारी धरने पर सुरेन्द्र गोदारा, महेश शर्मा, रामनिवास एचरा, हीरालाल मेघवाल, किशन सिंह सहित कई लोग मौजूद थे। गांव भींचरी में मगाराम पूनिया व किशनसिंह के नेतृत्व में ओमप्रकाश, डेडाराम, कुरड़ाराम मेघवाल, सुनील कुमा आदि थे। गांव लूंछ में सरपंच संपत नायक, श्यामसुंदर जांगिड़, नोपाराम, पन्नालाल, राधेश्याम शर्मा, आदूराम गोदारा आदि रहे।
अब पाइए अपने शहर ( Churu News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज