चुरू

विष्णुदत्त विश्नोई सुसाइड केस में दायर याचिका खारिज

राजस्थान उच्च न्यायालय ने सादुलपुर एसएचओ विष्णुदत्त विश्नोई सुसाइड केस की सीबीआई जांच के लिए दायर जनहित याचिका को खारिज कर दिया।

चुरूMay 29, 2020 / 01:23 pm

Madhusudan Sharma

विष्णुदत्त विश्नोई सुसाइड केस में दायर याचिका खारिज

चूरू. राजस्थान उच्च न्यायालय ने सादुलपुर एसएचओ विष्णुदत्त विश्नोई सुसाइड केस की सीबीआई जांच के लिए दायर जनहित याचिका को खारिज कर दिया। अधिवक्ता सोनिया गिल ने जनहित याचिका दायर कर कहा था कि मामले में राजनीतिक और प्रभावशाली व्यक्तियों के शामिल होने की संभावना है। इसी वजह से इसकी जांच सीबीआई या एसआईटी से करवानी चाहिए। न्यायाधीश सबीना और न्यायाधीश सीके सोनगरा की खंडपीठ ने याचिका को खारिज करते हुए कहा कि इस तरह के प्रकरण को संविधान के अनुच्छेद 226 के तहत जनहित याचिका के रूप में नहीं सुना जा सकता है।
बिश्नोई आत्महत्या प्रकरण की सीबीआई से जांच की मांग
चूरू. भाजपा नेताओं ने राजगढ़ थानाधिकारी विष्णुदत्त विश्नोई आत्महत्या प्रकरण की सीबीआई से जांच कराने की मांग की है। इस संबंध में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया, सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ और जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है। पूनिया ने कहा कि बिश्नोई की आत्महत्या के कारणों का सच समाज के सामने आना चाहिए। जिले के कस्बा सालासर स्थित राजकीय शास्त्री संस्कृत महाविद्यालय सालासर के छात्रसंघ अध्यक्ष अजय सिंह शेखावत के नेतृत्व में शेखावाटी विश्वविद्यालय के छात्र नेता विष्ण पुरोहित, प्रदीपसिंह, देवेन्द्रसिंह ने राजगढ़ थानाधिकारी विष्णु दत्त विश्नोई की संदिग्ध परिस्थितियों में आत्महत्या की सीबीआई जांच करवाने की मांग को लेकर नायब तहसीलदार व एएसआई हनुमानसिंह को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने सादुलपुर थानाधिकारी विष्णुदत्त विश्नोई को कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। भाजपा जिलाध्यक्ष पंकज गुप्ता, हरलाल सहारण डा. वासुदेव चावला, बसंत शर्मा, दीनदयाल सैनी, सुरेश सारस्वत, पदमसिंह राठौड़, नरेन्द्र काछवाल, भास्कर शर्मा, अभिषेक चोटिया, विनोद सैनी, धनराज सैनी, रमेश शर्मा, सुरेश मिश्रा, रवि दाधीच, प्रवक्ता विजय शर्मा, दिनेश शर्मा, सुशील लाटा आदि ने सीबीआई जांच की मांग की।

Home / Churu / विष्णुदत्त विश्नोई सुसाइड केस में दायर याचिका खारिज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.