churu Salasar balaji: पेटपलानियो व डाक ध्वजा पर रहेगी पाबंधी
चुरूPublished: Sep 22, 2022 11:43:07 am
जलदाय विभाग के अधिकारियों को मेले में श्रद्धालुओं कि अधिकता को देखते हुए पानी का स्टॉक रखने के निर्देश दिए।


churu Salasar balaji: पेटपलानियो व डाक ध्वजा पर रहेगी पाबंधी
चूरू, जिले के सिद्धपीठ सालासर धाम में आगामी आसोज की शरद पूर्णिमा पर भरे जाने वाले लक्खी मेले को लेकर बुधवार को श्री हनुमान सेवा समिति सभागार में चूरू जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग की अध्यक्षता में मीटिंग हुई। जिसमें मेले के दौरान की जाने वाली तमाम व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की गई। जलदाय विभाग के अधिकारियों को मेले में श्रद्धालुओं कि अधिकता को देखते हुए पानी का स्टॉक रखने के निर्देश दिए।