scriptPhoto Gallery: - मेहनत रंग लाई- सम्मान पाकर खिल उठे छात्र-छात्राओं के चेहरे |Photo Gallery: - Hard work paid off - the faces of the students blosso | Patrika News
चुरू

Photo Gallery: - मेहनत रंग लाई- सम्मान पाकर खिल उठे छात्र-छात्राओं के चेहरे

7 Photos
Published: May 21, 2023 01:36:27 pm
1/7

तारानगर. मॉडर्न उच्च माध्यमिक विद्यालय में स्वागत व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में 12वीं विज्ञान व वाणिज्य वर्ग में 90 प्रतिशत से ऊपर अंक प्राप्त करने वाले 46 होनहारों का माला पहनाकर व प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत व सम्मान किया गया। समारोह में 97.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिला टॉप करने वाले विद्यालय के छात्र अनुराग सिलायच सहित जतिन शर्मा, प्रवीण शर्मा, हेमंत दुलड़, यशू, महक, रोजल, अक्षिता आदि टॉपर विद्यार्थियों का स्वागत व सम्मान किया गया। स्कूल संचालक पोकरराम पूनिया ने बताया कि 12वीं विज्ञान वर्ग के परीक्षा परिणाम में मॉडर्न ङ्क्षप्रस उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्र अनुराग सिलायच ने 97.60 प्रतिशत अंक हासिल कर चूरू जिले में भर में टॉप कर तारानगर तहसील व विद्यालय का नाम रोशन किया।

अगली गैलरी
Patrika Photo Gallery: हथियारबंद नकाबपोश चोरों ने बोला धावा, सरपंच पुत्र को गोली मारी
next
loader
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.