धीरवास छोटा व लुडनियां गांव के बीच सड़क हादसे में हुई थी सैनिक की मौतसैनिक सम्मान के साथ किया अंतिम संस्कारचूरू. साहवा. थाना क्षेत्र के गांव धीरवास छोटा व लुडनियां के बीच सड़क हादसे में धीरवास छोटा निवासी भारतीय थल सेना के सिपाही महीपाल राहड़ की मृत्यु हो गई। सैन्य सम्मान के साथ सार्वजनिक श्मशान घाट में की गई अंत्येष्टि में लोगों ने नम आंखों से अंतिम विदाई दी। बीकानेर से 8 गार्ड यूनिट के कैप्टन संजय ङ्क्षसह चौहाण के नेतृत्व में आई गार्ड टुकड़ी के 11 जवानों ने नायब सूबेदार अक्षयलाल के निर्देशन में हवाई फायर कर गार्ड ऑफ ऑनर दिया। तारानगर विधायक नरेन्द्र बुड़ानियां, प्रधान संजय कस्वां महावीर पूनियां भाजपा नेता, मास्टर अमरङ्क्षसह बुड़ानियां, कृष्णकुमार सहारण धीरवासछोटा, अशोक सहारण, सुभाषकुमार भडिय़ा उपखण्ड अधिकारी तारानगर, ओमप्रकाश गोदारा डीवाईएसपी तारानगर, गोविन्दराम बिश्नोई थानाधिकारी तारानगर, रामप्रताप थानाधिकारी साहवा, सेना यूनिट के अधिकारी संजयङ्क्षसह चौहाण, संदीपकुमार सुबेदार, उमेश नहरा व अन्य लोगों ने पुष्प चक्र व पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। बड़े भाई मानङ्क्षसह व चचरे छोटे भाईयों ने नम आंखों से मुखाग्नि दी। भारतीय थल सेना की 22 ब्रिगेडियर बटालियन में उत्तराखण्ड के रूद्रप्रयाग के ओली में सिपाही (जीडीआर) पद कार्यरत सैनिक महिपाल राहड़ 2 मई से एक माह की छुट्टी लेकर बीए फाइनल की परीक्षा देने के लिए घर आया हुआ थे। शनिवार दोपहर वह बाइक लेकर ऑन लाइन मंगवाए गए सामान की डिलीवरी लाने तारानगर जा रहे थे। गांव से करीब एक डेढ किमी दूर कालवास सड़क पर सामने से आ रही एक निजी बस ने बाइक को टक्कर मार दी। इससे महीपाल गम्भीर रूप से घायल हो गया। बस चालक व मालिक ने उन्हें तारानगर अस्पताल ले गए, वहां से प्राथमिक उपचार के बाद चूरू व चूरू से जयपुर रैफर कर दिया। जयपुर ले जाते समय रास्ते में उनकी मौत हो गई। साहवा पुलिस व उसकी यूनिट के उच्चाधिकारियों को दुर्घटना की सूचना देकर शव को तारानगर चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया।
धीरवास छोटा व लुडनियां गांव के बीच सड़क हादसे में हुई थी सैनिक की मौतसैनिक सम्मान के साथ किया अंतिम संस्कारचूरू. साहवा. थाना क्षेत्र के गांव धीरवास छोटा व लुडनियां के बीच सड़क हादसे में धीरवास छोटा निवासी भारतीय थल सेना के सिपाही महीपाल राहड़ की मृत्यु हो गई। सैन्य सम्मान के साथ सार्वजनिक श्मशान घाट में की गई अंत्येष्टि में लोगों ने नम आंखों से अंतिम विदाई दी। बीकानेर से 8 गार्ड यूनिट के कैप्टन संजय ङ्क्षसह चौहाण के नेतृत्व में आई गार्ड टुकड़ी के 11 जवानों ने नायब सूबेदार अक्षयलाल के निर्देशन में हवाई फायर कर गार्ड ऑफ ऑनर दिया। तारानगर विधायक नरेन्द्र बुड़ानियां, प्रधान संजय कस्वां महावीर पूनियां भाजपा नेता, मास्टर अमरङ्क्षसह बुड़ानियां, कृष्णकुमार सहारण धीरवासछोटा, अशोक सहारण, सुभाषकुमार भडिय़ा उपखण्ड अधिकारी तारानगर, ओमप्रकाश गोदारा डीवाईएसपी तारानगर, गोविन्दराम बिश्नोई थानाधिकारी तारानगर, रामप्रताप थानाधिकारी साहवा, सेना यूनिट के अधिकारी संजयङ्क्षसह चौहाण, संदीपकुमार सुबेदार, उमेश नहरा व अन्य लोगों ने पुष्प चक्र व पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। बड़े भाई मानङ्क्षसह व चचरे छोटे भाईयों ने नम आंखों से मुखाग्नि दी। भारतीय थल सेना की 22 ब्रिगेडियर बटालियन में उत्तराखण्ड के रूद्रप्रयाग के ओली में सिपाही (जीडीआर) पद कार्यरत सैनिक महिपाल राहड़ 2 मई से एक माह की छुट्टी लेकर बीए फाइनल की परीक्षा देने के लिए घर आया हुआ थे। शनिवार दोपहर वह बाइक लेकर ऑन लाइन मंगवाए गए सामान की डिलीवरी लाने तारानगर जा रहे थे। गांव से करीब एक डेढ किमी दूर कालवास सड़क पर सामने से आ रही एक निजी बस ने बाइक को टक्कर मार दी। इससे महीपाल गम्भीर रूप से घायल हो गया। बस चालक व मालिक ने उन्हें तारानगर अस्पताल ले गए, वहां से प्राथमिक उपचार के बाद चूरू व चूरू से जयपुर रैफर कर दिया। जयपुर ले जाते समय रास्ते में उनकी मौत हो गई। साहवा पुलिस व उसकी यूनिट के उच्चाधिकारियों को दुर्घटना की सूचना देकर शव को तारानगर चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया।