churu police: जिले में फिर पीटी पुलिस, हुआ पथराव, वर्दी फाड़ी, उपनिरीक्षक घायल
चुरूPublished: Sep 22, 2022 11:22:24 am
पत्थरबाजी में सुजानगढ़ थाने के उपनिरीक्षक दिलीपसिंह के मामूली चोट लगी।


churu police: जिले में फिर पीटी पुलिस, हुआ पथराव, वर्दी फाड़ी, उपनिरीक्षक घायल
चूरू, जिले के सुजानगढ़ कस्बे में एक चोरी के प्रकरण में पहुंची पुलिस टीम को लेने के देने पड़े ओर उल्टे पांव बैंरग लौटना पड़ा। चोरी का माल रखने वालो ने पुलिस पार्टी पर पत्थर फेंके ओर वर्दी फ ाड़ दी। पत्थरबाजी में सुजानगढ़ थाने के उपनिरीक्षक दिलीपसिंह के मामूली चोट लगी।