चुरूPublished: Nov 08, 2023 10:55:25 am
Devendra Sashtari
विधानसभा चुनाव के बीच पुलिस की सक्रियता के बावजूद नशे के सौदागर बाज नहीं आ रहे हैं। जिले की सरदारशहर पुलिस ने नशे के सौदागरों को दबोच एक करोड़ से भी अधिक कीमत को डोडा- पोस्त बरामद किया है। ट्रक में मुर्गी के दानों के कट्टों के बीच भरकर डोडा-पोस्त तस्करी कर हरियाणा ले जाया जा रहा था। पुलिस ने नाकाबंदी में इसे पकड़ लिया।
चूरू. विधानसभा चुनाव के बीच पुलिस की सक्रियता के बावजूद नशे के सौदागर बाज नहीं आ रहे हैं। जिले की सरदारशहर पुलिस ने नशे के सौदागरों को दबोच एक करोड़ से भी अधिक कीमत को डोडा- पोस्त बरामद किया है। ट्रक में मुर्गी के दानों के कट्टों के बीच भरकर डोडा-पोस्त तस्करी कर हरियाणा ले जाया जा रहा था। पुलिस ने नाकाबंदी में इसे पकड़ लिया। ट्रक में भरे डोडा-पोस्त को जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। थानाधिकारी मदनलाल विश्नोई ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी अंकुश पुत्र राजकुमार अरोड़ा निवासी गली नंबर 02 प्रीत सागर कॉलोनी सिरसा व सोनू पुत्र मांगेराम नायक निवासी माधो सिंघाणा सिरसा हरियाणा के रहने वाले हैं। पुलिस ने मेगा हाइवे पर इच्छापूर्ण बालाजी मंदिर के पास नाकाबंदी कर रखी थी। इसी दौरान चित्तोड़ की तरफ से आ रहे ट्रक को पुलिस ने रुकवाया। इसके बाद ट्रक की तलाशी ली गई तो मुर्गी दानों के बीच कट्टों में भरा डोडा - पोस्त मिला।