Police patrolling: पुलिस करती रही गश्त: जीप में आए चोर, 3 बस, 1 जेसीबी से चुरा ले गए 600 लीटर डीजल
चूरू. सादुलपुर पुलिस प्रशासन की गश्त पर चोर भारी पड़ रहे हैं लगभग एक महीने पूर्व पांच बड़े वाहनों से डीजल की चोरी की घटना का खुलासा भी नहीं हुआ। गुरुवार रात को चोरों ने तीन बसों तथा एक जेसीबी मशीन से डीजल चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोर जीप में सवार होकर अंबेडकर सर्किल पर खड़ी बसों तथा सिधमुख मोड़ के पास खड़ी जेसीबी मशीन से लगभग 600 लीटर से अधिक डीजल चोरी कर ले गए।
चुरू
Published: February 18, 2022 10:28:02 pm
चूरू. सादुलपुर पुलिस प्रशासन की गश्त पर चोर भारी पड़ रहे हैं लगभग एक महीने पूर्व पांच बड़े वाहनों से डीजल की चोरी की घटना का खुलासा भी नहीं हुआ। गुरुवार रात को चोरों ने तीन बसों तथा एक जेसीबी मशीन से डीजल चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोर जीप में सवार होकर अंबेडकर सर्किल पर खड़ी बसों तथा सिधमुख मोड़ के पास खड़ी जेसीबी मशीन से लगभग 600 लीटर से अधिक डीजल चोरी कर ले गए घटना के बाद पुलिस ने मौका निरीक्षण किया।
चोरों को पकडऩे के लिए कार्रवाई शुरू की डीजल चोरी के वक्त घटनास्थल पर कार के टायरों के निशान भी पाए गए हैं। हैड कांस्टेबल कांस्टेबल सुल्तान सिंह ने बताया कि रात्रि को अंबेडकर सर्किल पर तीन बसें खड़ी थी जिनमें बस मालिक राजेंद्र सिंह की बस से 260 लीटर तथा बलवंत सिंह की बस से 160 लीटर एवं विकास की बस से लगभग डेढ़ सौ लीटर तथा सिधमुख मोड़ के पास सलीम खान की खड़ी जेसीबी मशीन से 100 लीटर डीजल चोरी कर ले गए। चोर लगभग 60 हजार से अधिक का डीजल चोरी कर ले गए। लेकिन गश्त कर रही पुलिस को भनक तक नही लगी चोर जीप में सवार होकर आए तथा वाहनों की टंकियों के ताले तोड़कर या नीचे के नट खोल कर डीजल चोरी की घटना को अंजाम दिया।डीजल को किसी बर्तन में भरकर गाड़ी की डिग्गी में रखकर फ रार हो गए।सुबह चार ओर पांच बजे के बीच डीजल चोरों ने अम्बेडकर तिराहे से चोरी शुरू की तथा सिधमुख मोड़ के नजदीक जेसीबी मशीन से चोरी की डीजल चोरी की घटनाओं को बिना किसी डर भय के अंजाम दिया।
शुक्रवार सुबह जब लोगों को पता चला तो पुलिस को सूचना दी तथा पुलिस ने भी घटना का मौका निरीक्षण किया। इस संबंध में सलीम तथा अन्य वाहन मालिकों ने बताया कि अंबेडकर सर्किल पर उसकी बस खड़ी थी जिसकी डीजल की टंकी को खोल कर चोर डीजल चोरी कर फ रार हो गए। वाहनों से डीजल चोरी की घटना से वाहन चालकों में भय का वातावरण बन गया है। वाहन संचालकों और चालको ने बताया कि इतने बड़े वाहनों को घरों में खड़ा नहीं कर सकते हैं वाहनों को दुकान या घरों के सामने ही खड़ा करना पड़ता है।इस संबंध में थाना अधिकारी कृष्ण कुमार बड़ौदा ने बताया कि शिकायत मिली है तथा घटना का भी मौका निरीक्षण किया है।गौरतलब है कि 12 जनवरी को नरेश कुमार की अंबेडकर सर्किल पर बस खड़ी थी जिसकी डीजल की टंकी को खोल कर चोरों ने 255 लीटर डीजल चोरी कर फ रार हो गए। साथ ही बस के पास खड़े लाखलान गांव निवासी लिखमाराम के ट्रक से 225 लीटर तथा सांखू तिराहे पर तथा उसके बस के पास खड़े एक अन्य ट्रक से लगभग 300 लीटर डीजल चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया।

Police patrolling: पुलिस करती रही गश्त: जीप में आए चोर, 3 बस, 1 जेसीबी से चुरा ले गए 600 लीटर डीजल
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
