scriptबंदी को लेकर आए पुलिसकर्मी व चिकित्सक में नोकझोंक | Police personnel and doctors at the Naxal | Patrika News

बंदी को लेकर आए पुलिसकर्मी व चिकित्सक में नोकझोंक

locationचुरूPublished: Sep 19, 2018 12:44:39 pm

Submitted by:

Rakesh gotam

शहर के राजकीय भरतिया अस्पताल में सोमवार रात को ड्यूटी पर कार्यरत चिकित्सक व पुलिसकर्मी के बीच नौंकझोंक हो गई। पुलिसकर्मी ने चिकित्सक पर अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया।

churu doctor police news

churu photo

चूरू.

शहर के राजकीय भरतिया अस्पताल में सोमवार रात को ड्यूटी पर कार्यरत चिकित्सक व पुलिसकर्मी के बीच नौंकझोंक
हो गई। पुलिसकर्मी ने चिकित्सक पर अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया। हुआ यूं कि रात करीब साढ़े10 बजे हाइवे मोबाइल पुलिस टीम के विजेंद्र सिंह उपचार के लिए जेल से किसी बंदी को लेकर अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में पहुंचे। वे बंदी के साथ यहां बैठे थे। इस दौरान ड्यूटी कर रहे चिकित्सक मनीराम डूडी ने उन्हें बाहर जाने के लिए कहते हुए अभद्र व्यवहार किया। पुलिसकर्मी की ओर से बंदी को लाए जाने की बात कही गई। मगर इसके बावजूद वे अभद्र व्यवहार करते रहे। इस बात को लेकर दोनों के बीच काफी गर्मा-गर्मी हो गई। सूचना मिलने पर कोतवाली से पहुंचे हैडकांस्टेबल डूंगरसिंह ने समझाइस की कौशिश की। मगर बात नहीं बनी। बाद में कोतवाली से पहुंचे एसआई गणेशाराम ने दोनों पक्षों को अस्पताल चौकी में ले जाकर समझौता करवाया। चिकित्सक की ओर से माफी मांगे जाने पर दोनों में राजीनामा हो गया। ऐसे में घटनाक्रम का मुकदमा दर्ज हो गया। अस्पताल स्टाफ के मुताबिक इससे पहले सरदारशहर क्षेत्र से लाए गए एक अन्य घायल मरीज के साथ आए लोगों के साथ भी उक्त चिकित्सक की ओर से अभद्र व्यवहार किया गया था। एसआई गणेशाराम ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से चिकित्सक ने एकबार बाहर बैठने के लिए कहा था। इस बात को लेकर छिटपुट बात हुई थी।
अस्पताल में महिला संविदाकर्मी से अभद्र व्यवहार

चूरू. राजकीय डेडराज भरतिया अस्पताल में मंगलवार सुबह ड्यूटी पर आ रही संविदाकर्मी यशोदा से एक जने ने अभद्र व्यवहार किया। मौके पर करीब आधा-पौन घंटे तक हंगामा होता रहा। बाद में पहुंची कोतवाली पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। महिला थाना पुलिस ने पीडि़ता की रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। रिपोर्ट के मुताबिक संविदाकर्मी सुमन सुबह करीब आठ बजे ड्यूटी पर आ रही थी। इस दौरान एंबुलेंस चालक व चाय नाश्ते की थड़ी लगाने वाला आरोपी पवन अस्पताल ब्लड बैंक के पास पीडि़ता के पास आया और अभद्र व्यवहार करने लगा। पीडि़ता को गैंगरेप करने की धमकी दी। शोर मचाने पर पहुंचे स्टाफ कर्मियों व अन्य लोगों ने बीच-बचाव किया। पीडि़ता की सूचना पर पहुंचे उसके पति से भी आरोपी मारपीटकरने लगा व जान से मारने की धमकी दी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो