आचार्य महाश्रमण का तीन दिन चूरू में होगा प्रवास, 26 को करेंगे चूरू में प्रवेश चूरू. आचार्य महाश्रमण के चूरू आगमन को लेकर लोगों में खासा उत्साह नजर आ रहा है। उनके मंगल प्रवेश को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है। इन्ही तैयारियों के संदर्भ में तेरापंथ भवन में प्रवास व्यवस्था समिति की ओर से पत्रकार वार्ता आयोजित की गई। जिसमें उनके कार्यक्रमों की जानकारी दी गई। इस दौरान प्रवास व्यवस्था समिति के अध्यक्ष विनोद कुमार बांठिया, स्वागत अध्यक्ष राजेंद्र बछावत, रणजीत बरडिय़ा, इस कार्यक्रम के संयोजक प्रोफेसर कमल सिंह कोठारी, देव रतन पारख, शोभा यात्रा प्रभारी विजय कोठारी व नवरत्नमल कोठारी, प्रवीण बैद, अभय बरडिय़ा और मीडिया संयोजक अभय सिंगी उपस्थित रहे। प्रवास व्यवस्था समिति के अध्यक्ष विनोद बांठिया ने बताया कि आचार्य महाश्रमण का चूरू का तीन दिवसीय प्रवास हम सब चूरू वासियों के लिए गौरव का विषय है। गुरुदेव 26 तारीख को रतननगर से चूरू की सीमा में प्रवेश करेंगे। इसके बाद शोभायात्रा के रूप में कार्यक्रम स्थल तक पहुचेंगे। आचार्य महाश्रमण चूरू में 26 से 28 फरवरी तक प्रवास करेंगे। मीडिया संयोजक अभय सिंगी ने बताया कि आचार्य महाश्रमण प्रवास व्यवस्था की ओर से सभी प्रकार की व्यवस्था कर ली गई है। संयोजक प्रो.कमल सिंह कोठारी ने इस कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। उन्होंने कहा कि धर्म एक दिया है और सभी लोगों को प्रकाशित करने का काम साधु संतों का होता है। इस अवसर पर सुरेंद्र पारख, सूरज कोठारी तेजपाल गुज्र्जर आदि उपस्थित रहे।