scriptInternational Player: अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी प्रदीप इटली में दिखाएगा प्रतिभा | Pradeep, international player will show talent in Italy | Patrika News

International Player: अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी प्रदीप इटली में दिखाएगा प्रतिभा

locationचुरूPublished: Jun 26, 2019 12:31:58 pm

Submitted by:

Madhusudan Sharma

अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हैमर थ्रोअर प्रदीप कालाणा का वल्र्ड यूनिवर्सिटी त्रिपोली इटली के लिए चयन हुआ है। खिलाड़ी प्रदीप इटली में आयोजित प्रतियोगिता में दो जुलाई से 14 जुलाई तक भाग लेगा।

churu news

international player will show talent in Italy

सादुलपुर. अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हैमर थ्रोअर प्रदीप कालाणा का वल्र्ड यूनिवर्सिटी त्रिपोली इटली के लिए चयन हुआ है। खिलाड़ी प्रदीप इटली में आयोजित प्रतियोगिता में दो जुलाई से 14 जुलाई तक भाग लेगा। मंगलवार को खिलाड़ी का विधायक डा.कृष्ण पूनिया एवं द्रोणाचार्य अवार्डी कोच वीरेन्द्र पूनिया तथा खेल प्रेमियों ने अभिनंदन किया। कोच जसवंत पूनिया ने बताया कि सत्र पर्यन्त प्रशिक्षण केंद्र राउमावि में ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर अभ्यास के दौरान खिलाड़ी का अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर कुश्ती कोच भादर पूनिया ने विचार व्यक्त किए।

ये है खिलाड़ी की उपलब्धियां
– प्रदीप ने वर्ष 2013 में इंटर जोन नेशनल प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता।
– वर्ष 2014 में यूथ नेशनल गोवा रिेकॉर्ड एवं यूथ एशियन चैम्पियनशिप बैंकोंक में स्वर्ण पदक जीता।
– 2015 में जूनियर नेशनल गोल्ड स्कूल नेशनल प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता।
– 2016 में जूनियर फैडरेशन में स्वर्ण पदक
– 2018 में सीनियर इंटरस्टेट गुवाहाटी में रजत पदक एवं ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी में स्वर्ण पदक जीता
खिलाडिय़ों ने जीते पदक
सादुलपुर. राज्य स्तरीय सब जूनियर बॉक्सिंग प्रतियोगिता में चूरू के खिलाडिय़ों ने पदक जीतकर प्रतिभा का प्रदर्शन किया है। बॉक्सिंग संघ के सचिव गौरासिंह सहारण ने बताया कि 22 से 24 जून तक जोधपुर में हुई सब-जूनियर पुरूष बॉक्सिंग प्रतियोगिता में चूरू के खिलाडिय़ों ने एक स्वर्ण, एक रजत, तीन कांस्य सहित कुल पांच पदक जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। सादुलपुर के अनुज ने 52 केजी में स्वर्ण पदक, गांव मांगला सादुलपुर निवासी दिशांत ने 37 केजी में रजत पदक, राजगढ़ निवासी दानिश ने 46 केजी में कांस्य पदक, पुनीत गढ़वाल निवासी ढिग़ारला ने 43 केजी में कांस्य पदक तथा गांव ग्वालीसर निवासी आशीष ने 46 केजी में कांस्य पदक प्राप्त किया है। स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी अनुज दो से आठ जुलाई तक रोहतक में होने वाली नेशनल चैम्पियनशिप में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेगा। सभी खिलाड़ी द्रोणाचार्य नेशनल बॉक्सिंग एकेडमी में द्रोणाचार्य अवार्डी कोच अनूप कुमार भगेला से प्रशिक्षण प्राप्त खिलाड़ी है। खिलाडिय़ों की उपलब्धि पर कोच सहित सचिव गौरासिंह, सहायक कोच श्रवण कुमार शर्मा, मनोज पूनिया, हैदर अली, प्रदीप सहारण, जंगवीर, पवन नेे खुशी जताई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो