scriptकोविड-19 वैक्सीनेशन की तैयारियों पर चर्चा | Preparations for Kovid-19 vaccination discussed | Patrika News

कोविड-19 वैक्सीनेशन की तैयारियों पर चर्चा

locationचुरूPublished: Dec 03, 2020 12:43:37 pm

Submitted by:

Madhusudan Sharma

जिला कलक्टर डॉ प्रदीप के गावंडे की अध्यक्षता में बुधवार को हुई बैठक में जिला टास्क फोर्स की बैठक में कोविड-19 वैक्सीनेशन की तैयारियों एवं प्रबंधन पर विस्तार से विचार विमर्श किया गया एवं दायित्व सौंपे गए।

कोविड-19 वैक्सीनेशन की तैयारियों पर चर्चा

कोविड-19 वैक्सीनेशन की तैयारियों पर चर्चा

चूरू. जिला कलक्टर डॉ प्रदीप के गावंडे की अध्यक्षता में बुधवार को हुई बैठक में जिला टास्क फोर्स की बैठक में कोविड-19 वैक्सीनेशन की तैयारियों एवं प्रबंधन पर विस्तार से विचार विमर्श किया गया एवं दायित्व सौंपे गए। जिला कलक्टर डॉ गावंडे ने इस मौके पर कहा कि कोविड-19 वैक्सीनेशन के लिए सभी प्रकार की पूर्व तैयारियां ठीक से करें और अभी से ही इस तरह से प्रबंधन करें कि बाद में किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। उन्होंने विभिन्न अधिकारियों को दायित्व देते हुए कहा कि वैक्सीन के परिवहन, कोल्ड चैन मैंटेनेंस, वैक्सीनेशन प्रशिक्षण, भीड़ नियंत्रण एवं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर समुचित तैयारियां की जानी सुनिश्चित करें। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग फ्रीजर आदि का समुचित रख-रखाव सुनिश्चित करें और देख लें कि समस्त उपयोगी उपकरण क्रियाशील रहें। उन्होंने आमजन से अपील की है कि जब तक वैक्सीन नहीं आती है, तब तक विशेष सावधानी रखें और कोरोना को लेकर जारी एडवायजरी और प्रोटोकॉल को निरंतर फॉलो करें। उन्होंने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए घर से बाहर निकलते समय मास्क का प्रयोग अवश्य करें। एडीएम राम रतन सौंकरिया ने कहा कि हाईरिस्क ग्रुप से संबंधित समस्त डाटा तैयार करें और प्रशिक्षण वगैरह की समुचित तैयारियां सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि वर्तमान में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पूरी दुनिया को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, ऐसे में हमें यह सुनिश्चित करना है कि कोरोना वैक्सीन आने पर टीकाकरण ठीक से हो और जल्द से जल्द संक्रमण की कड़ी टूटे। डीआरसीएचओ डा. सुनील जांदू ने बताया कि प्रथम चरण में वैक्सीनेशन के लिए संभावित हाई रिस्क वाले चार ग्रुप बनाए गए हैंं। प्रथम ग्रुप में हैल्थ केयर वर्कर्स, दूसरे ग्रुप में पुलिस, सेंट्रल आम्र्ड पुलिस फोर्स, आर्मी, नगर पालिका एवं पंचायती राज कर्मचारी-अधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी-कर्मचारी और अन्य फ्रंटलाइन वर्कर्स शामिल हैं। तीसरे ग्रुप में 50 वर्ष की अधिक उम्र वाले तथा चौथे में 50 साल से कम आयु के लेकिन रोगग्रस्त व्यक्ति शामिल किए जाएंगे। इस दौरान सीईओ आर एस चौहान, एएसपी योगेंद्र फौजदार, सीएमएचओ डॉ मनमोहन गुप्ता, पीएमओ डॉ एफएच गौरी, एडिशनल सीएमएचओ डॉ भंवर लाल सर्वा, सहायक निदेशक (जनसंपर्क) कुमार अजय, आईसीडीएस उपनिदेशक संजय कुमार, नगर परिषद के द्वारका प्रसाद, डीटीओ संजीव दलाल, सैयद इमामुद्दीन, बजरंग हर्षवाल आदि अधिकारी मौजूद थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो