scriptरेलवे का निजीकरण नहीं होगा बर्दाश्त | Privatization of railway will not be tolerated | Patrika News

रेलवे का निजीकरण नहीं होगा बर्दाश्त

locationचुरूPublished: Sep 19, 2020 10:08:16 am

Submitted by:

Madhusudan Sharma

ऑल इंडिया रेलवे फैडरेशन के आह्वान पर नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एप्लाइज यूनियन बीकानेर मंडल की रतनगढ़ शाखा की ओर से रेलवे स्टेशन पर रेलवे के निजीकरण के विरोध में शुक्रवार शाम प्रदर्शन किया गया।

रेलवे का निजीकरण नहीं होगा बर्दाश्त

रेलवे का निजीकरण नहीं होगा बर्दाश्त

रतनगढ़. ऑल इंडिया रेलवे फैडरेशन के आह्वान पर नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एप्लाइज यूनियन बीकानेर मंडल की रतनगढ़ शाखा की ओर से रेलवे स्टेशन पर रेलवे के निजीकरण के विरोध में शुक्रवार शाम प्रदर्शन किया गया। शाखा अध्यक्ष रामसिंह ने बताया कि इसके लिए जन जागरण सप्ताह 14 से 19 सितंबर 2020 तक चलाया जा रहा है. इसमें समाजसेवी संस्थाओं एवं अन्य संगठनों को रेल के निजीकरण से होने वाले दुष्प्रभावों की जानकारी दी जा रही है। शाखाध्यक्ष राम सिंह शेखावत ने बताया कि रेलवे के निजीकरण होने के बाद में आम जनता को भी नुकसान होगा। महिला कोटा, स्टूडेंट छूट, विकलांग कोटा, सीनियर सिटीजन कोटा आदि सुविधाएं रेलवे के निजीकरण बाद नहीं दी जाएगी। प्रदर्शन करने वालों में शाखा अध्यक्ष राम सिंह शेखावत,वरिष्ठ उपाध्यक्ष मोहनलाल सैनी, उपाध्यक्ष राकेश गुर्जर, गिरधारी लाल सैनी, संजय कुमार माली, महेंद्र सिंह बगडिय़ा, राजेश, रणजीत सिंह, विष्णु, फारूक, सन्त कुमार, शेर मोहम्मद , नेमीचंद, धनेश, दीपक,ओमप्रकाश,श्रवण सिंह, सोनू गुर्जर, रविंद्र आदि कर्मचारी उपस्थित रहे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो