एक ही समुदाय के दो पक्षों में झगड़ा, पांच जने घायल
यहां वार्ड नं. 25 में शनिवार रात एक ही समुदाय के दो पक्षों में झगड़ा होने से एक परिवार के पांच जने घायल हो गए।

रतनगढ़. यहां वार्ड नं. 25 में शनिवार रात एक ही समुदाय के दो पक्षों में झगड़ा होने से एक परिवार के पांच जने घायल हो गए। इस वार्ड के काजी परिवार में जमील के बेटे शाहिद की निकासी निकल रही थी। सामने से शकील सिक्का रेहड़ी लेकर आ रहा था। रेहड़ी ऊंचाई से नीचे की ओर आ रही थी। निकासी में से एक व्यक्ति को हल्की सी छू गई। निकासी में से भंवरू खान वगैरह कुछ व्यक्तियों ने रेड़ी वाले व उसका पक्ष करने वाले भाई की जमकर पिटाई कर दी। इसका सिक्का परिवार के लोगों ने विरोध किया तो निकासी में शामिल युवकों ने घर में पथराव कर दिया। इसमें सिक्का परिवार के 5 जने घायल हो गए। घायलों का रतनगढ़ के राजकीय चिकित्सालय में उपचार किया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पर्चा बयान लिया। घायलों में यास्मीन (19), अमीर खान (22), सिमरन (25), सलीम (46), शकील (28) सभी एक ही परिवार के लोग हैं।
इनामी आरोपी गिरफ्तार
कातर. सांडवा पुलिस ने शनिवार को पांच हजार रुपए का इनामी आरोपी गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि उप अधीक्षक सुजानगढ़ रामप्रताप बिश्नोई के नेतृत्व में शनिवार को सांडवा थानाधिकारी हंसराज व पुलिस टीम ने पांच हजार रुपए का इनामी मुल्जिम मुनीराम पुत्र पुरखाराम जाट (20) निवासी बेरासर को बापर्दा गिरफ्तार किया। मुल्जिम पिछले एक वर्ष से फरार चल रहा था। गिरफ्तारी में कांस्टेबल ओकारमल व राजपाल की अहम भूमिका रही।
अब पाइए अपने शहर ( Churu News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज