scriptujjain in gangwar, murder lala tripathi and two other | उज्जैन में गैंगवार, लाला त्रिपाठी सहित तीन की हत्या | Patrika News

उज्जैन में गैंगवार, लाला त्रिपाठी सहित तीन की हत्या

locationभोपालPublished: Nov 02, 2015 12:00:21 am

Submitted by:

Lalit Saxena

मौलाना मौज की दरगाह के पास फायरिंग

उज्जैन. मौलाना मौज की दरगाह के पास रविवार देर रात कुख्यात गुंडे और पूर्व पार्षद विश्वास उर्फ लाला त्रिपाठी समेत तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बाइक से आए बदमाशों ने लाला, रवि पचौरी और उनके साथियों पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इससे लाला की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं रवि ने अस्पताल में दम तोड़ा। वहीं लाला के साथी गंभीर घायल हैं। लाला नन्नू गुरु हत्याकांड, फर्जी पासपोर्ट सहित कई मामलों में आरोपी था। वहीं लाला पक्ष की ओर से की गई फायरिंग में दूसरे पक्ष के एक युवक की मौत की सूचना भी है। 

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.