चुरूPublished: Jun 01, 2023 10:57:38 am
Madhusudan Sharma
सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे। दोपहर बाद बूंदाबांदी शुरू हो गई। इसके थोड़ी देर बाद ही झमाझम बारिश हुई। बारिश से मौसम सुहावना हो गया और लोगों से गर्मी से राहत मिली। बारिश से शहर में जगह-जगह पानी भर गया।
सादुलपुर. weather report सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे। दोपहर बाद बूंदाबांदी शुरू हो गई। इसके थोड़ी देर बाद ही झमाझम बारिश हुई। बारिश से मौसम सुहावना हो गया और लोगों से गर्मी से राहत मिली। बारिश से शहर में जगह-जगह पानी भर गया। दुकानदार सूरजभान शर्मा, करण , विजय आदि ने बताया कि रेलवे स्टेशन से पिलानी मोड़ तक बन रही सीसी सड़क के कारण खोदे गए गड्ढे में पानी भर जाने से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गांव भाकरां, राघाछोटी, थान मठुई, राघाबड़ी, सुधिवास, खैरू बड़ी, खैरु छोटी, बीरान, बालाण आदि गांवों में 20 मिनट तक हल्की वर्षा हुई। थानमठुई लम्बोर सहित गांवों में बाजरे की बिजाई का कार्य किया जा रहा है।