scriptसंकल्प सम्मान समारोह में कर्मवीरों का सम्मान | Respect for workers at Sankalp Samman ceremony | Patrika News

संकल्प सम्मान समारोह में कर्मवीरों का सम्मान

locationचुरूPublished: Jul 01, 2020 10:01:22 am

Submitted by:

Madhusudan Sharma

जन जाग्रति संस्थान की ओर से स्वच्छता व सफाई कर्मवीरो ंका सम्मान किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ थे। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस ने पूरे विश्व को अपनी जद में ले लिया है।

संकल्प सम्मान समारोह में कर्मवीरों का सम्मान

संकल्प सम्मान समारोह में कर्मवीरों का सम्मान

चूरू. जन जाग्रति संस्थान की ओर से स्वच्छता व सफाई कर्मवीरो ंका सम्मान किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ थे। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस ने पूरे विश्व को अपनी जद में ले लिया है। भारत सरकार के प्रयासों की विश्व में सराहना हो रही है। कार्यक्रम की अध्यक्षता चूरू बालिका महाविद्यालय के प्राचार्य डा.एलएन आर्य ने की। कार्यक्रम संयोजक एम गोपाल बालाण ने अतिथियों का आभार जताया। वहीं वार्ड 55 में इत्तेहादुल जमाआत कौम चेजारान ट्रस्ट चूरू की ओर से कोरोना जन जागरूकता कार्यक्रम एंव सम्मान समारोह आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि दरगाह आफताब-ए-शेखावाटी हजरत ख्वाजा हाजी मोहम्मद नजमुद्दीन सुलेमानी चिश्ती, अल फारुकी, रहमतुल्लाह अलेही फतेहपुर शेखावाटी के सज्जादा नशीन पीर गुलाम नसीर, नजमी सुलेमानी चिश्ती थे। विशिष्ट अतिथि शहर काजी चूरू अहमद अली, इमाम मौलाना मोतिउर रहमान, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मोहम्मद नियाज खान थे। वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. एफएच गौरी एवं डॉ. एहसान गौरी ने विचार व्यक्त किए। इस मौके पर चिकित्साकर्मियों की ओर से कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पीर गुलाम नसीर नजमी सलमानी चिश्ती, अल फारुकी ने उल्लेखनीय कार्य करने पर एजाज से नवाजा। मानव सेवा के लिए उल्लेखन्नीय कार्य करने वाले शहरकाजी चूरू अहमद अली एवं इमाम मौलाना मोतिउर्रहमान को भी एजाज से नवाजा गया। कार्यक्रम में मेडिकल कॉलेज चूरू में असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. मोहम्मद आरिफ खान, मेडिकल कॉलेज चूरू में सीनियर रेजिडेंट डॉ. जावेद सैयद, चिकित्सा अधिकारी डॉ. इमरान गोरी, संग्राम सिंह राठौड़, कपिल जांदू, मुकेश प्रजापत आदि को सम्मानित किया गया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो