scriptइनामी बदमाश को देसी पिस्तौल के साथ ऐसे दबोचा, बाइक भी जब्त | Rewarded Crook Caught With Indigenous Pistols, Bike Seized | Patrika News

इनामी बदमाश को देसी पिस्तौल के साथ ऐसे दबोचा, बाइक भी जब्त

locationचुरूPublished: Aug 27, 2020 09:57:39 am

Submitted by:

Brijesh Singh

पुलिस को सूचना मिली कि वांछित अपराधी 5-6 माह से मौजा ढाणी राणासर पंवरान में रह रहा है, जिसके पास अवैध हथियार हो सकता है।

इनामी बदमाश को देसी पिस्तौल के साथ ऐसे दबोचा, बाइक भी जब्त

इनामी बदमाश को देसी पिस्तौल के साथ ऐसे दबोचा, बाइक भी जब्त

सरदारशहर. भानीपुरा पुलिस ने मंगलवार को पांच हजार का इनामी बदमाश को देसी पिस्तोल के साथ गिरफ्तार किया तथा उसके पास से बाइक भी जब्त की। पुलिस सूत्रों के अनुसार पुलिस को सूचना मिली कि रामगढ़ सेठान का वांछित अपराधी 5-6 माह से मौजा ढाणी राणासर पंवरान में रह रहा है, जिसके पास अवैध हथियार हो सकता है। जिस पर भानीपुरा थाने के कांस्टेबल रामचन्द्र, संदीप कुमार, विनोद कुमार, राजेन्द्रप्रसाद व सहायक पुलिस अधीक्षक, चूरू शैलेन्द्रसिंह के सुपरविजन में गठित जिला विशेष टीम के सदस्य हैडकांस्टेबल प्रवीण कुमार, धर्मेन्द्र, मुकेश कुमार ने ढाणी राणासर पंवरान पहुंचे तो गोपीराम मेघवाल के घर के आगे खड़ा एक व्यक्ति पुलिस को देखकर बाइक में सवार होकर भागा।

पुलिस ने पीछा किया तो उस व्यक्ति ने अपने हाथ में हथियार लेकर लहराने लगा। बड़ी मशक्कत से पुलिस ने उसे काबू किया। उसके हथियार को जब्त कर नाम पुूछा तो अपना नाम दीनदयाल पुत्र गुगनराम मेघवाल निवासी वार्ड 24 रामगढ़ सेठान बताया। उसकी तलाशी ली गई तो उसकी जेब में काले रंग का पर्स मिला जिसमें 9 कारतूस बड़े संभावित 315 बोर जिन्दा व दो छोटे कारतूस संभावित 38 बोर मिले। पिस्तोल का निरीक्षण किया तो पिस्तोल देसी संभावित 315 बोर था।

उसके चैंबर में एक जिन्दा कारतूस मिला। पुलिस ने इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर उसके पास से बाइक, पिस्तोल, कारतूस व 11 मोती जब्त किए। आरोपी दीनदयाल विभिन्न प्रकरणों में लंबे समय से फरार चल रहा था। जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक, सीकर ने पांच हजार रुपए का इनाम रखा गया था। दीनदयाल के खिलाफ विभिन्न थानों में कई संगीन मामले चल रहे है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो