सरदारशहर. नवनिर्मित न्यायालय भवन के लोकर्पण के बाद न्यायिक कार्यो का संचालन शुरू हो गया। वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश एवं अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ,सरदारशहर विजय प्रताप गोस्वामी ने बताया की यहां पंचायत समिति के पीछे न्यायालय के नवनिर्मित भवन का 26 मार्च शनिवार को लोकार्पण उपरान्त 28 मार्च से अतिरिक्त जिला एवं सेंशन न्यायालय , वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश एवं अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय तथा सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय, सरदारशहर नवनिर्मित भवन में संचालित किए जा रहें हैं ।