scriptRoad Accident: चूरू में दो कारों की आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत, एक की मौत…दस घायल; एक महीने में चौथी घटना | road accident in churu two cars collide head-on in churu one woman dead 10 injured | Patrika News
चूरू

Road Accident: चूरू में दो कारों की आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत, एक की मौत…दस घायल; एक महीने में चौथी घटना

Road Accident: चूरू जिले में मंगलवार को दो कारों की हुई आमने-सामने की भिड़ंत में एक महिला की मौत हो गई तथा दस लोग घायल हो गए। घायलों को चिकित्सकों ने हायर सेंटर रैफर कर दिया।

चूरूSep 11, 2024 / 10:35 am

Lokendra Sainger

Road Accident in Churu: राष्ट्रीय राजमार्ग 11 पर मंगलवार को दो कारों की हुई आमने-सामने की भिड़ंत में एक महिला की मौत हो गई तथा दस लोग घायल हो गए। घायलों को रतनगढ के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी को हायर सेंटर रैफर कर दिया। एएसआई भगवान सिंह राठौड़ ने बताया कि इस मामले को लेकर बीकानेर निवासी हेमसिंह पुत्र अजीतसिंह ने मामला दर्ज करवाया है।
हेम सिंह ने बताया कि मंगलवार सुबह वो अपनी गाड़ी से पिता अजीतसिंह, माता तेज कंवर, छोका भाई छगनसिंह, उसकी पत्नी रजनी कंवर सहित परिवार के कुल छह सदस्यो के साथ बीकानेर से चूरू के पास स्थित सिरसला गांव जा रहे थे। सुबह करीब सात बजे जोरावरपुरा फांटा के पास सड़क पर अचानक गोवंश का झुंड आ जाने से उन्हें बचाने के चक्कर में सामने से आ रही दूसरी कार टक्कर हो गई।
यह भी पढ़ें

शिक्षा विभाग में होगा बड़ा फेरबदल, इस मापदंड से होगी शिक्षकों की नियुक्ति; जानिए पूरा माजरा

कार के उड़े परखच्चे

रिपोर्ट में बताया कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उठ गए। सामने वाली कार में राणोली थाना क्षेत्र के दिनेश पुत्र सुरेश सहित पांच लोग सवार थे। वे देशनोक जा रहे थे। घटना में रजनी कंवर की मौके पर ही मौत हो गई तथा दोनों कारों में सवार सभी लोग घायल हो गए। पुलिस ने मृतका रजनी कंवर का शव राजलदेसर के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। सभी घायलों को इलाज के लिए रतनगढ के सरकारी अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने गंभीर हालत देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को हायर सेंटर रैफर कर दिया।
यह भी पढ़ें

उड़ता राजस्थान! सरकारी अस्पतालों की नींद की गोलियों से नशा कर रहे युवा; डॉक्टरों को दे रहे धमकी

एक महीने में चौथी घटना

पुलिस ने हेमसिंह की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर राजलदेसर सीएचसी में मृतका का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। गौरतलब है कि राजलदेसर क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग 11 पर अचानक गोवंश आ जाने से गत एक महीने में ये चौथी मौत है। इससे पहले सड़क पर अचानक गोवंश आ जाने से अलग-अलग हादसों में तीन बाइक सवारों की मौत हो चुकी है।

Hindi News / Churu / Road Accident: चूरू में दो कारों की आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत, एक की मौत…दस घायल; एक महीने में चौथी घटना

ट्रेंडिंग वीडियो