इनका कहना है
मामले में आरोपित पेशेवर एवं शातिर बदमाश लगते हैं जिसके तलाश में टीम गठित कर यमुनानगर हरियाणा भेजी गई है इसके अलावा स्थानीय स्तर पर भी अलग-अलग टीम अपराधियों की फोन लोकेशन से तलाश में जुटे हुए हैं ! अपराधियों को बचकर नहीं निकलने दिया जाएगा।
सुरेश कुमार कस्वा, थानाधिकारी, साहवा