scriptरूपसिंह को चुना खैरू बड़ी का सरपंच, भाई की मौत के कारण हुआ उप चुनाव | rup singh elected sarpanch of khairu bari gram panchayat churu | Patrika News

रूपसिंह को चुना खैरू बड़ी का सरपंच, भाई की मौत के कारण हुआ उप चुनाव

locationचुरूPublished: Aug 05, 2016 08:00:00 pm

Submitted by:

vishwanath saini

रूप सिंह ने कुल 2112, शमशेरसिंह ने 498, हुमकीचंद ने 320, उम्मेदसिंह ने 30 तथा सारिका ने 19 मत प्राप्त किए।

खैरू बड़ी ग्राम पंचायत में शुक्रवार को सरपंच पद के लिए उप चुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ। पूर्व सरपंच मृतक शेरसिंह के भाई रूपसिंह ने चुनाव जीता है।

तीन हजार 996 मतदाताओं वाली इस ग्राम पंचायत में 75 प्रतिशत मतदान हुआ। शाम साढ़े छह बजे निर्वाचन अधिकारी रामरख मीणा ने रूपसिंह को सरपंच घोषित किया।
PICS: सीकर के लाल का कमाल : नौ राज्यों की साइकिल से सैर करके दिया अनूठा संदेश

रूपसिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी शमशेरसिंह को 1614 वोटों से हराया। रूप सिंह ने कुल 2112, शमशेरसिंह ने 498, हुमकीचंद ने 320, उम्मेदसिंह ने 30 तथा सारिका ने 19 मत प्राप्त किए।
READ: मिसाल : 23 साल के इस बेटे को नई जिंदगी देने वाली ‘मां तुझे सलाम’

23 मतदाताओं ने नोटा का प्रयोग किया। कुल 3996 में से 3002 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। गांव में रूपसिंह के समर्थकों ने रंग-गुलाल लगाकर खुशी मनाई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो