चुरूPublished: Oct 09, 2022 06:16:47 pm
Kamlesh Sharma
सालासर बालाजी महाराज का चल रहा लक्खी मेला रविवार को शरद पूर्णिमा के दिन संपन्न हो गया। आखिरी दिन भक्तों में अपार श्रद्धा देखने को मिली।
सालासर। सालासर बालाजी महाराज का चल रहा लक्खी मेला रविवार को शरद पूर्णिमा के दिन संपन्न हो गया। आखिरी दिन भक्तों में अपार श्रद्धा देखने को मिली। नंगे पांव, पैरों में छाले श्रद्धा व भक्ति के साथ बालाजी के प्रति आस्था का अद्भुत संगम रविवार को सालासर में देखने को मिला। पूर्णिमा के दिन एक लाख श्रद्धालुओं बालाजी के चरणों में अपना शीश नवाया और मंनोतिया मांगी। पहले नवरात्र से पूर्णिमा तक 8 लाख श्रद्धालुओं ने बालाजी के दर्शन किये। रविवार को बाबा का मेला पूरे परवान रहा और भक्तों का रैला थमने का नाम नहीं ले रहा था। बालाजी मंदिर के मुख्य द्वार से लेकर मंदिर तक दर्शनार्थियों की लंबी लंबी लाइनें लगी हुई थी। नाचते गाते भक्त हनुमान जी की भक्ति में रंगे कतारबद्ध होकर बालाजी की झलक पाने को आतुर दिखाई दिए।