scriptSalasar's court decorated on the foundation day | स्थापना दिवस पर सजा सालासर का दरबार | Patrika News

स्थापना दिवस पर सजा सालासर का दरबार

locationचुरूPublished: Aug 26, 2023 02:42:59 pm

Submitted by:

Devendra Sashtari

देश में श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र बिंदू सालासर धाम का बालाजी मंदिर। शुक्रवार को सालासर धाम का स्थापना दिवस उत्साह से मनाया गया। मंदिर के 269 वें स्थापना दिवस के मौके पर मंदिर की आकर्षक सजावट की गई। इंदौर के कारीगरों ने बिजली की सजावट की। अजमेर से आए कारीगरों ने फूलों की सजावट की।

Salasar Balaji:
Salasar Balaji:

सालासर. देश में श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र बिंदू सालासर धाम का बालाजी मंदिर। शुक्रवार को सालासर धाम का स्थापना दिवस उत्साह से मनाया गया। मंदिर के 269 वें स्थापना दिवस के मौके पर मंदिर की आकर्षक सजावट की गई। इंदौर के कारीगरों ने बिजली की सजावट की। अजमेर से आए कारीगरों ने फूलों की सजावट की। इस मौके पर बालाजी महाराज का फूलों से विशेष शृंगार किया गया। स्थापना दिवस को यहां के लोग त्योहार के तौर पर मनाते हैं। स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर हुई भजन संध्या में कस्बे के लोग शामिल हुए। गायक कलाकारों ने हनुमान जी के भजनों की प्रस्तुतियां दीं।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.