चुरूPublished: Aug 26, 2023 02:42:59 pm
Devendra Sashtari
देश में श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र बिंदू सालासर धाम का बालाजी मंदिर। शुक्रवार को सालासर धाम का स्थापना दिवस उत्साह से मनाया गया। मंदिर के 269 वें स्थापना दिवस के मौके पर मंदिर की आकर्षक सजावट की गई। इंदौर के कारीगरों ने बिजली की सजावट की। अजमेर से आए कारीगरों ने फूलों की सजावट की।
सालासर. देश में श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र बिंदू सालासर धाम का बालाजी मंदिर। शुक्रवार को सालासर धाम का स्थापना दिवस उत्साह से मनाया गया। मंदिर के 269 वें स्थापना दिवस के मौके पर मंदिर की आकर्षक सजावट की गई। इंदौर के कारीगरों ने बिजली की सजावट की। अजमेर से आए कारीगरों ने फूलों की सजावट की। इस मौके पर बालाजी महाराज का फूलों से विशेष शृंगार किया गया। स्थापना दिवस को यहां के लोग त्योहार के तौर पर मनाते हैं। स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर हुई भजन संध्या में कस्बे के लोग शामिल हुए। गायक कलाकारों ने हनुमान जी के भजनों की प्रस्तुतियां दीं।