scriptमहिलाओं के लिए लगेंगे सावन के झूले, युवाओं के लिए बनेगा ओपन जिम | Sawan's swing will take place for women, open gym for youth | Patrika News
चुरू

महिलाओं के लिए लगेंगे सावन के झूले, युवाओं के लिए बनेगा ओपन जिम

नेचर पार्क: चिल्ड्रन पार्क, वुडन ब्रिज, ओपन जिम के लिए40 लाख रुपए के कार्यादेश जारी

चुरूSep 04, 2018 / 12:24 pm

Rakesh gotam

churu nature park photo

churu photo

चूरू.

नेचर पार्क में बच्चे, बुजुर्ग व महिलाएं आदि सभी वर्गों के लिएसुविधाएं उपलब्ध होंगी। वाकिंग पाथ, चिल्ड्रन पार्क, योगा सेंटर, ओपन थिएटर के अलावा अब यहां महिलाओं के लिए सावन के झूले लगाए जाएंगे। एक नहीं बल्कि चार झूले लगेंगे। इस पर केवल महिलाएं ही झूल सकेंगी। वहीं युवाओं के लिए ओपन जिम भी खोला जाएगा। आदि कार्यों के लिए करीब 40 लाख रुपए का कार्यादेश जारी किया गया। सहायक वन संरक्षक दिलीपसिंह ने बताया कि ओपन जिम में आम्र्स चेस्ट मशीन, डबल आम्र्स चेस्ट मशीन सहित कुल 10 प्रकार की मशीने लगाई जाएंगी। इसके अलावा वुडन ब्रिज भी बनाए जाएंगे। पार्क में 6000 वर्ग मीटर में दूब व ५०० वर्ग मीटर कारपेट घास लगाने का काम चल रहा है। वहीं नेचर पार्क में प्ले स्टेशन, स्लाइडर, राउंट झूले सहित आठ प्रकार के प्ले सामग्री लगाई जाएगी। फव्वारा भी लगा दिया गया है। हेरिटेज पाथ का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है।
नेचर पार्क में ई-रिक्शा से सैैर
नेचर पार्क में लोगों के भ्रमण के लिए चार ई-रिक्शा खरीदे जाएंगे। इसके लिए निर्धारित शुल्क भी लिया जाएगा। ई-रिक्शा जल्द ही आ जाएंगे। इसकी प्रक्रिया शूरू कर दी गई है जल्द ही ई-रिक्शा दौड़ेंगे।
जानिए नेचर पार्क के लिए कब क्या हुआ
& 2014-15 में सीएम ने नेचर पार्क की घोषणा की
&173 लाख रुपए बजट स्वीकृत
&15 दिसंबर 2014को किया गया शिलान्यास
&2015-१६ में 700लाख रुपए बजट बढ़ाया
& २०१५-16 के लिए521.52 लाख रुपए मंजूर
& 2017-18 में3.60. करोड़ रुपए स्वीकृत कर और विस्तार किया गया
& कुल लागत 1233 लाख
& 25हैक्टेयर जमीन पर नेचर पार्क का निर्माण
& करीब 35सौ मीटर ट्रैक
& 22 सौ मीटर चारदीवारी
& वाच टॉवर का काम पूरा
& योगा सेंटर तैयार
& विभिन्न प्रकार के हजारों पौधे लगाए
& आराम के लिए झूंपे
& बाल उद्यान
& रेस्क्यू सेंटर
& पूरे पार्क में सोलर लाइट लगी हैं
& तालाबों का निर्माण
& पार्किंग की सुविधा
& स्टाइलिश फव्वारा
& एक्यूप्रेसर ट्रैक वाकिंग पास
& म्यूजियम
& सैंडपाथ
& कलाकृतियां
& हेल्थ पार्क
& ओपन थिएटर
& चिल्ड्रेन पार्क
&नॉलेज पार्क
&सैंडपार्क
&फैंसिंग
&नेचर पार्क के रूप में मुख्यमंत्री ने जिले को जो सौगात दी थी वह आज पूरी होने जा रही है। उन्होंने विस्तार के लिए जब-जब मुख्यमंत्री के समक्ष मांग रखी सीएम ने हर बार स्वीकृति दे दी। सीएम की वजह से ही चूरू में आज एक ऐतिहासिक नेचर पार्क बनकर तैयार हुआ है। यह आने वाले समय में शहर के लोगों को बड़ा सुकून देगा। यह चूरू शहर के लोगों के लिए एक हृदय स्थल बनकर उभरेगा।
राजेन्द्र राठौड़, मंत्री, ग्रामीण विकास एंव पंचायती राज, राजस्थान

Home / Churu / महिलाओं के लिए लगेंगे सावन के झूले, युवाओं के लिए बनेगा ओपन जिम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो