script…जब टिडि्डयों से भरे आकाश को देख कर भागे एसडीएम और दूसरे अधिकारी | SDM And Other Officers Fled Looking At The Sky Filled With Locusts | Patrika News

…जब टिडि्डयों से भरे आकाश को देख कर भागे एसडीएम और दूसरे अधिकारी

locationचुरूPublished: Jul 23, 2020 10:10:57 am

Submitted by:

Brijesh Singh

तारानगर उपखंड अधिकारी मोनिका जाखड़ तारानगर तहसीलदार व अन्य अधिकारियों को साथ लेकर साहवा में जोहड़ पायतन का मौका निरीक्षण कर रही थीं।

...जब टिड्डियों से भरे आकाश को देख कर भागे एसडीएम और दूसरे अधिकारी

…जब टिड्डियों से भरे आकाश को देख कर भागे एसडीएम और दूसरे अधिकारी

साहवा. साहवा सहित आसपास के दर्जनों गांवों के खेतों में गत दो तीन दिनों से सक्रिय हुए टिड्डी दल ने बुधवार को साहवा के खेतों में हमला बोल कर फसलें बर्बाद कर डालीं। बुधवार दोपहर बाद अचानक उड़कर जब टिड्डी दल साहवा कस्बे के ऊपर से गुजरा तब आसमान में टिड्डियों की आंधी सी नजर आने लगी जिसे देख कर लोगो ने अपने घरों की छतों पर चढ़ कर थाली, परात, पीपे आदि बजा कर टिड्डियों को भगाने की कोशिश की। टिड्डीदल ने फिर भी कस्बे से बाहर जोहड़ पायतन में पड़ाव डाल दिया।

वहीं कुछ खेतों में फैल गईं जिसने खेतों में खड़ी फसलों को बुरी तरह बर्बाद कर डाला। गत तीन चार दिनों से तबाही मचा रहा टिड्डी दल साहवा , बनीयाला, ढाणीमाना, रैयाटुण्डा, टीडीयासर, सोमसीसर, पूनसीसर, सारायण, बिल्यू, रामपुरा, कोहिणा आदि दर्जनों गांवों में खड़ी फसलों को चट कर चुका है।

गौरतलब है कि जब टिड्डी दल साहवा कस्बे में पहुंचा तब तारानगर उपखंड अधिकारी मोनिका जाखड़ तारानगर तहसीलदार व अन्य अधिकारियों को साथ लेकर साहवा में जोहड़ पायतन का मौका निरीक्षण कर रही थीं। उसी दौरान साहवा कस्बे के ऊपर से गुजर रहे टिड्डीदल ने वहां पड़ाव डालना शुरू कर दिया, जिससे परेशान होकर इन अधिकारियों को वहां का मौका निरीक्षण बीच में ही छोड़ कर वहां से रवाना होना पड़ा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो