नगर के मुख्य अगुणा बाजार में मंगलवार को अचानक एक किराणा दुकान की ऊपरी मंजिल में आग लगने से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई, आग इतनी तेज थी कि आधा दर्जन से अधिक दमकलों से भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका।
चुरू
Published: May 18, 2022 11:38:33 am
रतनगढ. नगर के मुख्य अगुणा बाजार में मंगलवार को अचानक एक किराणा दुकान की ऊपरी मंजिल में आग लगने से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई, आग इतनी तेज थी कि आधा दर्जन से अधिक दमकलों से भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका। जानकारी के अनुसार शहर के अगुणा बाजार में स्थित डेडराज बनवारीलाल नामक किराना मर्चेंट के व्यापारी आनन्दीलाल चौधरी की दुकान की ऊपरी मंजिल पर विद्युत के शार्ट सर्किट से आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि ऊपरी मंजिल में काम कर रहा कर्मचारी को आगे से बचने का कोई रास्ता दिखाई नहीं दिया तो सड़क की ओर खुल रही खिड़की से बाहर कूद कर अपनी जान बचाई। सूचना देने के करीब 30 मिनट बाद रतनगढ़ पालिका की दमकल मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आग भड़़क चुकी थी तथा आग पर काबू पाने का प्रयास निष्फल रहा।
इसके बाद लोगों ने चूरू, सुजानगढ़, राजलदेसर व छापर से दमकलों को बुलाया। दर्जनों व्यापारी छतों पर चढ़कर आग बुझाने का प्रयास करते रहे। करीब आधा दर्जन से अधिक दमकलों के अथक प्रयासों से 4 घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका। इस आग की घटना में व्यापारी का लाखों का सामान जलकर स्वाहा हो गया। वहीं आग पर काबू पाने के लिए पालिका कर्मचारियों ने फायर बॉल भी फेंके। लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका। आग लगने से दुकान के ऊपर मंजिल में दरार पड़ गई। घटना की सूचना पर डीएसपी हिमांशु शर्मा, पालिका ईओ सहदेव दान चारण व तहसीलदार अशोक गोरा सहित पुलिस जाब्ता व पालिका की टीम भी मौके पर पहुंची तथा विभिन्न संसाधनों से लोगों की सहायता से आग पर काबू पाया। पीडि़त व्यापारी आनन्द चौधरी ने बताया कि दुकान ऊपरी मंजिल पर रखे सामान यथा केसर, ड्राई फ्र्रूटस, नारियल की बोरिया, झाड़ू सहित लाखों का सामान जल कर राख हो गया। व्यापारी महावीर खेताण, धनराज चौधरी, जयप्रकाश धानुका, वेदप्रकाश चौधरी, चम्पालाल चौधरी, विष्णु खेताण, नन्दलाल सुरोलिया, निरंजन रूंथला सहित दर्जनों लोगों ने आग बुझाने में काफी मदद की। कांग्रेस नेता रमेशचंद्र इंदौरिया व कांग्रेस शहर अध्यक्ष अरङ्क्षवद चाकलान भी मौके पर पहुंचे आग बुझाने वाले लोगों के हौसले बढ़ाए। बाजार में दोनों ओर से यातायात भी रोक दिया गया।
सबसे लोकप्रिय
शानदार खबरें
मल्टीमीडिया
Newsletters
Follow Us
Download Partika Apps
Group Sites
Top Categories
Trending Topics
Trending Stories
बड़ी खबरें