सरदारशहर. महात्मा गांधी स्कूल के अभिभावकों ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित कर विद्यालय समय में परिवर्तन करने की मांग की। उन्होंने लिखा कि राज्य सरकार ने हाल ही में पेश बजट में अंग्रेजी माध्यम की 2000 के लगभग नई स्कूलें खोलने की घोषणा की है। लेकिन जो पहले स्कूलें खोली गई थी उनमें ना भवन व कमरों की समुचित व्यवस्था है। इसके अलावा ना पर्याप्त स्टाफ हैं। इसके चलते दो पारीयों में स्कूलों को चलाया जा रहा है। वहीं नर्सरी से पांचवी के छोटे बच्चों को दूसरी पारी में तपती धूप में बुलाया जा रहा है। जो मानवीय पहलू से कतई न्योचित नहीं है। सरदारशहर में जो राजकीय अंग्रेजी माध्यम का स्कूल है। उसमें कमरों के अभाव के चलते स्कूल को दो पारीयों में संचालित किया जा रहा है। लेकिन छोटे बच्चों को इस चिलचिलाती गर्मी में दूसरी पारी में बुलाया जा रहा है। इस सम्बन्ध में जब अभिभावकों ने संस्था प्रधान से बात की तो उन्होंने सरकारी आदेश हवाला देते हुए कहा कि वह इसमें कुछ नहीं कर सकता हूं। चूरू जिला शिक्षा अधिकारी से बात कर लो। शिक्षा अधिकारी निसार खान से बात की तो उन्होंने भी सरकार आदेश हैं कहकर पल्ला झाड़ लिया।
चूरू. सादुलपुर गांव मिठड़ी केशरीसिंह में जच्चा-बच्चा का सर्वे कर रही आशा सहयोगिनी के साथ गाली गलौच करने तथा अभद्र व्यवहार करने के आरोप में मामला दर्ज किया है। थाना अधिकारी कृष्ण कुमार बलौदा ने बताया कि गांव के ही विक्रम सिंह की पत्नी शायर कुंवर ने मामला दर्ज कराया कि वह आशा सहयोगिनी है। बुधवार को जच्चा बच्चा सर्वे के लिए आंगनबाड़ी केंद्र की ओर जा रही थी अचानक गाव के नरपत सिंह रमेश सिंह बिरजू सिंह गिरवर सिंह झबर सिंह भूपेंद्र सिंह मानवेंद्र राहुल एक राय होकर आए तथा उसके साथ अभद्र व्यवहार किया एवं गाली गलौज की।