script

एमएसपी पर बाजरा खरीद व पेट्रोल-डीजल के दाम कम करे

locationचुरूPublished: Nov 16, 2021 08:19:41 pm

Submitted by:

Madhusudan Sharma

एमएसपी पर बाजरा खरीद करने व पेट्रोल-डीजल के दाम कम करने के लिए भारतीय किसान यूनियन चूरू के जिलाध्यक्ष रामरतन सिहाग के नेतृत्व में मंगलवार को किसानों ने जिला कलक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा।

एमएसपी पर बाजरा खरीद व पेट्रोल-डीजल के दाम कम करे

एमएसपी पर बाजरा खरीद व पेट्रोल-डीजल के दाम कम करे

चूरू. एमएसपी पर बाजरा खरीद करने व पेट्रोल-डीजल के दाम कम करने के लिए भारतीय किसान यूनियन चूरू के जिलाध्यक्ष रामरतन सिहाग के नेतृत्व में मंगलवार को किसानों ने जिला कलक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा। मोर्चा के जिलाध्यक्ष सिहाग ने बताया कि केंद्र सरकार के साथ ही राज्य सरकार भी किसान विरोधी नीतियों को अपना रही है। राजस्थान में इस बार 45 लाख मीट्रिक टन बाजरे का उत्पादन हुआ है। राज्य सरकार को पंजाब और गुजरात की तर्ज पर न्यूनतम समर्थन मूल्य पर बाजरा खरीद करना चाहिए। बाजरे का समर्थन मूल्य 2250/ प्रति क्विंंटल है पर बाजार में व्यापारी औने-पौने दामों पर 1100-1300 रुपए क्विंटल खरीद कर रहें हैं। जिससे बाजरे की खेती किसानों के लिए घाटे का सौदा हो रही है । मंहगाई पर बात करने वाली सरकार ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में देश में सबसे अव्वल स्थान प्राप्त कर रखा है सरकार को पंजाब सरकार से सबक लेकर उसकी तर्ज पर पेट्रोल-डीजल की कीमते कम करनी चाहिए। किसानों ने सातड़ा फीडर से सिंचाई के लिए विद्युत आपूर्ति मोलीसर बड़ा, सातड़ा,बीनासर, छाजुसर, पोटी, जुहारपुरा, रायपुरिया व सहनाली आदि गांवों में दिन के समय करने की मांग की । ज्ञापन देने वालों में हरीराम, शिशपाल मेघवाल, रामकुमार खीचड़, उमाराम सिहाग, सुभाष खीचड़, मोहन मेघवाल, प्यारेलाल, खेमचन्द प्रजापत, पवन मेघवाल मौजूद थे।

ट्रेंडिंग वीडियो