चुरूPublished: Aug 31, 2023 01:43:47 pm
santosh Trivedi
माटी का कर्ज चुकाने को लेकर अपने प्राणों की आहुती देने वाले शहीद राजेश कुमार फगेड़िया के स्मारक पर बहन अंजू रक्षा सूत्र बांधने गई। इस दौरान भाई की प्रतिमा से लिपट अंजू फफक पड़ी।
घांघू। माटी का कर्ज चुकाने को लेकर अपने प्राणों की आहुती देने वाले शहीद राजेश कुमार फगेड़िया के स्मारक पर बुधवार को बहन अंजू रक्षा सूत्र बांधने गई। इस दौरान भाई की प्रतिमा से लिपट अंजू फफक पड़ी। इस भावुक क्षण को देखकर मौके पर मौजूद ग्रामीणों की आंखें भी नम हो गई।