चुरू

पैर फिसलने से कुंड में गिरे व्यक्ति की मौत

कुंड से पानी भरते समय पैर फिसले पर एक जने की डूबने से मौत हो गई। गनोड़ा मार्ग पर खेत स्थित कुंड में हादसा हुआ।

चुरूOct 25, 2020 / 04:21 pm

Madhusudan Sharma

पैर फिसलने से कुंड में गिरे व्यक्ति की मौत

सुजानगढ़. कुंड से पानी भरते समय पैर फिसले पर एक जने की डूबने से मौत हो गई। गनोड़ा मार्ग पर खेत स्थित कुंड में हादसा हुआ।। पुलिस जांच अधिकारी एचसी बजरंगसिंह के अनुसार रेलवे फाटक नम्बर-2 समीप निवासी भंवरलाल प्रजापत(46) का शव कुंड से शुक्रवार देर रात निकाल सरकारी अस्पताल की मोर्चरी कक्ष में रखा गया। मृतक के भाई गिरधर की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी। रिपोर्ट में बताया है कि भंवरलाल कुंड से पानी निकाल रहा था, तब पैर फिसलने से वह पानी में जा डूबा। कुंड में 17-18 फीट पानी था। रात को हारे का सहारा टीम संयोजक श्यामसुन्दर स्वर्णकार, पुलिस व अन्य लोगों ने मिलकर 2-3 घंटे की मशक्कत के बाद शव निकाला।
कुण्ड में मिला विवाहिता का शव
सरदारशहर. हरियासर जाटान गांव में कुण्ड में गिरने से विवाहिता की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार हरियासर जाटान निवासी इन्द्राज जाट शुक्रवार सुबह भेड़ें चराने खेत पर गया था। शाम को वापस आया तो उसकी पत्नी रुक्मणी (27) घर पर नहीं मिली। इधर-उधर तलाश किया तो घर में बने कुण्ड में लाश तैरती हुई मिली। सूचना पर पुलिस ने मौका मुआयना किया। शनिवार सुबह पीहर पक्ष के लोगों के आने पर पुलिस ने मृतका का पोस्टमार्टम करा शव परिजन को सौप दिया। विवाहिता की शादी साढ़े 6 वर्ष पूर्व इन्द्राज के साथ हुई थी। उसके एक लड़का व एक लड़की है। विवाहिता को दस दिन पहले ही सर्प ने काट लिया था। इसके चलते वह घर में आराम कर रही थी।

Home / Churu / पैर फिसलने से कुंड में गिरे व्यक्ति की मौत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.