scriptतो 25541 को नहीं मिलेगी वृद्धावस्था पेंशन… लटकी तलवार | So 25541 will not get old age pension... hanging sword | Patrika News

तो 25541 को नहीं मिलेगी वृद्धावस्था पेंशन… लटकी तलवार

locationचुरूPublished: Oct 01, 2022 11:06:21 am

Submitted by:

Madhusudan Sharma

सामाजिक सुरक्षा पेंशन लेकर किए जा रहे आवेदनों पर लोग गंभीर नजर नहीं आ रहे हैं। यदि इसका निर्धा ंरित समय पर भौतिक सत्यापन नहीं किया तो इनको पेंशन से वंचित रहना पड़ सकता है।

तो 25541 को नहीं मिलेगी वृद्धावस्था पेंशन... लटकी तलवार

तो 25541 को नहीं मिलेगी वृद्धावस्था पेंशन… लटकी तलवार

चूरू. सामाजिक सुरक्षा पेंशन लेकर किए जा रहे आवेदनों पर लोग गंभीर नजर नहीं आ रहे हैं। यदि इसका निर्धा ंरित समय पर भौतिक सत्यापन नहीं किया तो इनको पेंशन से वंचित रहना पड़ सकता है। इस योजनान्तर्गत 02 अक्टूबर 2021 के बाद प्राप्त पेंशन आवेदन पत्र पूणतर्: ओटो-अप्रुव्ड किए थे। अप्रूव्ड अवधि से आज दिनांक तक जिले में 25541 वृद्धावस्था आवेदन पत्रों की पेंशन स्वीकृत की गई है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक अरङ्क्षवद ओला ने बताया कि यह देखने में आया है सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लिए कुछ आवेदकों की ओर से अपने जनाधार कार्ड में जन्मतिथि कूटरचित दस्तावेज प्रस्तुत कर गलत तरीके सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का लाभ ले रहे हैं। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए निदेशालय ने आदेश जारी किया है कि 02 अक्टूबर 2021 के बाद स्वीकृत पेंशन का सात दिन में भौतिक सत्यापन कराएं वरना पेंशन बंद कर दी जाएगी। इस मामले को देखते हुए जिला कलक्टर ने स्वीकृतिकर्ता अधिकारियों यथा उपखण्ड अधिकारी समस्त एवं विकास अधिकारी समस्त को निर्देशित किया जा चुका है। भौतिक सत्यापन संबंधित स्वीकृतिकर्ता अधिकारी (उपखण्ड अधिकारी एवं विकास अधिकारी) एवं ई-मित्र के माध्यम से करवाया जा सकता है। भौतिक सत्यापन के अभाव में माह सितम्बर 2022 का भुगतान रोका जा सकता है।
ब्लॉक वृद्धावस्था पेंशनर्स की संख्या
शहरी ग्रामीण
चूरू 934 2533
राजगढ 720 4083
तारानगर 254 2260
सरदारशहर 918 6956
रतनगढ़ 488 1501
सुजानगढ़ 1061 1675
बीदासर 277 1213
छापर 337 0
राजलदेसर 245 0
रतननगर 101 0
कुल 5335 20221

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो