scriptबिन मां की बेटी की शादी में भात लेकर पहुंचे सोशल मीडिया वाले भाई, कॉमेडियन मुरारी भी आए | social group members as brother helped in poor daughter marriage bhat | Patrika News

बिन मां की बेटी की शादी में भात लेकर पहुंचे सोशल मीडिया वाले भाई, कॉमेडियन मुरारी भी आए

locationचुरूPublished: May 18, 2019 01:15:12 pm

Submitted by:

Vinod Chauhan

राजस्थान के चूरू में एक बिन मां की बेटी की शादी में सोशल मीडिया वाले 50 भाई भात लेकर पहुंचे। इनमें राजस्थानी के मशहूर कॉमेडियन मुरारी लाल पारीक गोगासर भी शामिल हुए।

राजस्थान के चूरू में एक बिन मां की बेटी की शादी में सोशल मीडिया वाले 50 भाई भात लेकर पहुंचे। इनमें राजस्थानी के मशहूर कॉमेडियन मुरारी लाल पारीक गोगासर भी शामिल हुए।

बिन मां की बेटी की शादी में भात लेकर पहुंचे सोशल मीडिया वाले 50 भाई, कॉमेडियन मुरारी भी आए

चूरू।
राजस्थान के चूरू में एक बिन मां की बेटी की शादी में social media वाले 50 भाई भात लेकर पहुंचे। इनमें राजस्थानी के मशहूर कॉमेडियन मुरारी लाल पारीक गोगासर भी शामिल हुए। सोशल मीडिया पर एक अपील पर जब लोग शादी में मामा बनकर पहुंचे तो हर किसी की आंखे भर आई। बता दें कि देपालसर रोड पुलिया के पास झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाली बेटी बबीता मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण कर रही थी। 17 मई को बबीता की शादी थी। तंग हाली के कारण परिजनों को शादी की चिंता सताने लगी। बिना मां की बेटी ने शादी के लिए असमर्थ होने पर आपणी पाठशाला के धर्मवीर जाखड़ के सामने अपनी पीड़ा व्यक्त की। जिसके बाद आपणी पाठशाला टीम ने समाज के हर सहयोग की बात कही। आपणी पाठशाला के सदस्यों नेे सोशल मीडिया के माध्यम से अपील की। मैसेज हर गु्रपों में वायरल हुआ।

राजस्थान के चूरू में एक बिन मां की बेटी की शादी में सोशल मीडिया वाले 50 भाई भात लेकर पहुंचे। इनमें राजस्थानी के मशहूर कॉमेडियन मुरारी लाल पारीक गोगासर भी शामिल हुए।

जिसके बाद चूरू, झुंझुनूं, सीकर से कई लोग मदद के लिए आगे आए। चूरू जिले के गांव दूधवाखारा के सोमू शर्मा ने आलमारी, सरदारशहर के युनूस ने कूलर, झुंझुनूं जिले के नवलगढ़ के बंटी ने फ्रीज, पंकज व दारासिंह ने चांदी के गहने दिए। आपणी पाठशाला की ओर से डबल बैड व गददे, तकिया आदि बेटी को बतौर शादी के उपहार भेंट किए गए। शुक्रवार को शादी में तारानगर, साहवा, सीकर व सरदारशहर के 50 से अधिक लोग भाई बनकर बबीता का भात भरकर मिसाल पेश की। इसमें राजस्थानी के मशहूर कॉमेडियन मुरारी लाल पारीक गोगासर भी शामिल थे।

राजस्थान के चूरू में एक बिन मां की बेटी की शादी में सोशल मीडिया वाले 50 भाई भात लेकर पहुंचे। इनमें राजस्थानी के मशहूर कॉमेडियन मुरारी लाल पारीक गोगासर भी शामिल हुए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो