चुरूPublished: May 31, 2023 11:26:36 am
Madhusudan Sharma
साबका पूर्व सैनिक संघर्ष कमेटी की ओर से मंगलवार को इंद्रमणि पार्क से कलक्ट्रेट तक रैली निकाली गई। कमेटी के सोमवीर रणवां ने बताया कि पूर्व सैनिकों की ओआरओपी की विसंगतियों के समाधान की मांग को लेकर रैली निकाली गई। अपनी मांगों नारे लगाते हुए पूर्व सैनिकों ने कलक्ट्रेट पहुंच कर मांगों का ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा।
चूरू. साबका पूर्व सैनिक संघर्ष कमेटी की ओर से मंगलवार को इंद्रमणि पार्क से कलक्ट्रेट तक रैली निकाली गई। कमेटी के सोमवीर रणवां ने बताया कि पूर्व सैनिकों की ओआरओपी की विसंगतियों के समाधान की मांग को लेकर रैली निकाली गई। अपनी मांगों नारे लगाते हुए पूर्व सैनिकों ने कलक्ट्रेट पहुंच कर मांगों का ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा। सूबेदार मेजर विनोद शर्मा ने बताया कि मांगें नहीं माने जाने की स्थिति में पूर्व सैनिक बड़े आंदोलन की रूपरेखा बनाएंगें। इस मौके पर डीएस राठौड़, सूबेदार मेजर सुजानङ्क्षसह, कैप्टन कृष्ण कुमार, नायब सूबेदार रोहिताश, कैप्टन ईश्वरङ्क्षसह, विजेंद्र देव ङ्क्षसह सहित अनेक पूर्व सैनिकों ने रैली में हिस्सा लिया।