scriptबुचावास गांव में वर्षों पुरानी पानी की समस्या का समाधान | Solution to the old water problem in Buchavas village | Patrika News

बुचावास गांव में वर्षों पुरानी पानी की समस्या का समाधान

locationचुरूPublished: May 20, 2020 02:27:07 pm

Submitted by:

Madhusudan Sharma

राज्य सरकार ने बुचावास गांव के ग्रामीणों की वर्षों पुरानी पेयजल समस्या का समाधान कर दिया। विधायक नरेन्द्र बुडानिया ने गांव बुचावास में मंगलवार सुबह घर-घर नल कनेक्शन पेयजल योजना का शुभारम्भ कर ग्रामीणों को यह सौगात दी

बुचावास गांव में वर्षों पुरानी पानी की समस्या का समाधान

बुचावास गांव में वर्षों पुरानी पानी की समस्या का समाधान

तारानगर. राज्य सरकार ने बुचावास गांव के ग्रामीणों की वर्षों पुरानी पेयजल समस्या का समाधान कर दिया। विधायक नरेन्द्र बुडानिया ने गांव बुचावास में मंगलवार सुबह घर-घर नल कनेक्शन पेयजल योजना का शुभारम्भ कर ग्रामीणों को यह सौगात दी जिसका सपना वे कई सालों से देख रहे थे। विधायक बुडानिया ने योजना के तहत नवनिर्मित टंकी के पेयजल पाइप लाइन के वॉल को खोलकर जैसे ही घर-घर नल कनेक्शन योजना का शुभारम्भ किया तो ग्रामीणों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। बुडानिया ने कहा कि राज्य सरकार ने करीब 6 करोड़ रुपए की लागत से घर-घर नल कनेक्शन पेयजल योजना स्वीकृत कर ग्रामीणों के घर-घर तक पानी पहुंचाकर ग्रामीणों की पेयजल की बहुत बड़ी समस्या का समाधान किया है। इसके लिए गहलोत सरकार धन्यवाद की पात्र है। बुडानिया ने कहा कि तहसील के कई अन्य बड़े गांवों में भी घर-घर नल कनेक्शन पेयजल योजना स्वीकृत करवाकर ग्रामीणों की पेयजल समस्या का समाधान करवाया जा रहा है। कई गांवों में पेयजल योजना स्वीकृत हो चुकी है और योजना के तहत टंकी निर्माण, पाईप लाईन डालने, कनेक्शन देने आदि का कार्य चल रहा है। कार्य पूरा होने पर शीघ्र ही गांवों में लोगों को घर-घर नल कनेक्शन की सौगात मिल जाएगी। विधायक बुडानिया ने कहा कि वे तारानगर विधानसभा क्षेत्र के लोगों की हर समस्या का हल करवाकर लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे। इस मौके पर पीएचईडी अधिशाषी अभियंता रामनिवास रेगर, जेईएन राजेश कुमार, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष जयचंद शर्मा, जिला उपाध्यक्ष मनीराम व्यास, सुरेन्द्र सहारण, गौरीशंकर पांडिया, ओमप्रकाश झाझडिय़ा आदि ग्रामीण व जल कमेटी के सदस्य मौजूद थे। ग्रामीणों ने घर-घर नल कनेक्षन योजना का शुभारम्भ कर ग्रामीणों की पेयजल समस्या का समाधान करवाने पर विधायक बुडानिया का आभार जताते हुए उनका स्वागत किया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो