चूरू. सादुलपुर तहसील के खैरू बड़ी ग्राम पंचायत में लंबे अरसे से गांव की गलियां एवं गांव से बाहर लगती सड़क को जोडऩे वाली मुख्य सड़क का निर्माण होने से ग्रामीणों ने खुशी जाहिर की है। सरपंच विद्या देवी जांगिड़ की अगुवाई में पंचायत समिति प्रधान विनोद देवी पूनिया के कोटे से ग्रामीण सड़क इंटरलॉक का कायाकल्प हुआ। गांव के मुख्य रास्ते से होकर गुजरने वाली इंटरलॉक सीमेंटेड सड़क सुधिवास भाकरां खैरु बडी छोटी बीराण आदि गांव को जोड़ती है। ग्रामीणों ने खुशी जाहिर कर पंचायत समिति प्रधान विनोद देवी पूनिया तथा सरपंच विद्या देवी जांगिड़ का आभार जताया। सुनील जांगिड़, दाताराम पूनिया, सरजित ङ्क्षसह पूनिया, बलवीर मेघवाल, कपूर ङ्क्षसह फौजी, सुशील कुमार पूनिया, महावीर प्रसाद शर्मा आदि ने भागीदारी निभाई।