scriptवेतन व एरियर के लिए सड़कों पर उतरे सफाईकर्मी | Sweepers hit the streets for salary and arrears | Patrika News

वेतन व एरियर के लिए सड़कों पर उतरे सफाईकर्मी

locationचुरूPublished: Oct 19, 2019 12:39:36 pm

Submitted by:

Madhusudan Sharma

नगरपालिका के सफाईकर्मचारियों ने बकाया वेतन व एरियर देने की मांग को लेकर शुक्रवार सुबह 10 से 12 बजे तक नगरपालिका कार्यालय के आगे धरना देकर विरोध-प्रदर्शन किया।

वेतन व एरियर के लिए सड़कों पर उतरे सफाईकर्मी

वेतन व एरियर के लिए सड़कों पर उतरे सफाईकर्मी

तारानगर. नगरपालिका के सफाईकर्मचारियों ने बकाया वेतन व एरियर देने की मांग को लेकर शुक्रवार सुबह 10 से 12 बजे तक नगरपालिका कार्यालय के आगे धरना देकर विरोध-प्रदर्शन किया। सफाईकर्मचारी ने मांगों का निराकरण नहीं होने पर नारेबाजी करते हुए विरोध जताया। सफाई कर्मचारियों ने बताया कि न तो सितम्बर माह वेतन मिला है और न ही 7वें वेतन आयोग का बकाया एरियर व वेतन वृद्धि का भुगतान किया गया है। दीपावली का त्योहार नजदीक होने के बावजूद नगरपालिका प्रशासन सफाई कर्मचारियों की इस समस्या की तरफ कोई ध्यान नही दे रहा है। बाद में सफाई कर्मचारियों ने कार्यवाहक इओ शक्ति सिंह को ज्ञापन देकर मांगों का निराकरण करने की मांग की। सफाई कर्मचारियों ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों का निराकरण नही किया गया तो वे 21 अक्टूबर से अनिश्चिकालीन समय तक सफाई कार्य का बहिष्कार कर हड़ताल करेंगे। मुकेश जमादार, लालचंद, प्रेमचंद, संदीप कुमार, पवन कुमार, राजू, संजय कुमार, प्रकाश, अजय कुमार, सुखदेव, राहुल, मनोज, राजेश कुमार, सम्पत कुमार, बबलू, लक्ष्मण, नवलकिशोर, ओमप्रकाश, महेन्द्र, सुख देवी, तारामणी, शान्ति देवी, सोनिया आदि सफाईकर्मचारी धरना-प्रदर्शन करने वालों में शामिल थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो