scriptChildren’s Festival– वार्षिकोत्सव में दिखाई प्रतिभा, बच्चों के खिले चेहरे | Talent shown in children's festival, children's blooms face | Patrika News

Children’s Festival– वार्षिकोत्सव में दिखाई प्रतिभा, बच्चों के खिले चेहरे

locationचुरूPublished: Feb 23, 2020 01:14:06 pm

Submitted by:

Vijay

चूरू. इंदिरा मेमोरियल पब्लिक स्कूल व रॉयल विकलांग विकास संस्थान चूरू के संयुक्त तत्वाधान में वार्षिकोत्सव व सम्मान समारोह हुआ। मुख्य अतिथि सभापति पायल सैनी थीं।

Children's Festival-- वार्षिकोत्सव में दिखाई प्रतिभा, बच्चों के खिले चेहरे

Children’s Festival– वार्षिकोत्सव में दिखाई प्रतिभा, बच्चों के खिले चेहरे

चूरू. इंदिरा मेमोरियल पब्लिक स्कूल व रॉयल विकलांग विकास संस्थान चूरू के संयुक्त तत्वाधान में वार्षिकोत्सव व सम्मान समारोह हुआ। मुख्य अतिथि सभापति पायल सैनी थीं।
अध्यक्षता समाज कल्याण विभाग के सहायक निदेशक अशफाक खान ने की विशिष्ट अतिथि रिछपाल सिंह चारण, मोहनलाल शर्मा, राहुल कस्वा, मनोज पूनिया, मोहम्मद तालिब, डॉ सुमित, कुमारी सुमन बहन, डॉ. जमील चौहान, रॉयल विकलांग संस्था अध्यक्ष संतरा देवी गहनोंलिया, डा. यूनुस खां व युसूफ खां थे। संस्था निदेशक अख्तर खान रुकनखानी की ओर से दिव्यांग छात्र छात्राओं को ट्राई साइकिल व्हीलचेयर देकर सम्मानित किया गया। आठवीं बोर्ड में अच्छे अंक हासिल करने वाले विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में महबूब खान ने सहयोग किया।
दामिनी मिस स्कूल, पीयूष मिस्टर स्कूल
चूरू. श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी उच्च माध्यमिक स्कूल में कक्षा 12 के 147 विद्यार्थियों का विदाई समारोह आयोजित किया गया। विदाई समारोह के मुख्य अतिथि विद्यालय विकास व प्रबंध कमेटी के अध्यक्ष डॉ. सूरजमल सुराणा व सचिव आनन्द बालांण ने कड़ी मेहनत कर स्कूल का नाम रोशन करने का आह्वान किया। संस्था प्रधान जगदीश प्रसाद जांगिड़ ने बताया कि कला, वाणिज्य व विज्ञान वर्ग के 147 विद्यार्थी इस वर्ष उच्च माध्यमिक परीक्षा में शामिल होंगे। इस मौके पर विद्यार्थियों ने मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम में शामिल छात्राओं में से छात्रा दामिनी सैनी मिस स्कूल व पीयूष लाटा मिस्टर स्कूल चुने गए। कार्यक्रम का संचालन कुम्भसिंह राठौड़ ने किया।
सादुलपुर. आरएस मैमोरियल सैकेण्डरी शिक्षण संस्थान में प्रांगण में स्काउट गाइड आंदोलन के जन्मदाता लॉर्ड बेडेन पावेल एवं महर्षि दयानंद सरस्वती का जन्मदिवस समारोहपूर्वक मनाया। स्काउटर डॉ. राजेन्द्रसिंह ने पावेल के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला। निदेशक एमएस शेखावत ने महर्षि दयानंद सरस्वती के विचारों एवं आदर्शों को अपनाने का संदेश दिया। रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। संस्था उपाध्यक्ष सांवरमल सोनी, समारोहाध्यक्ष हरिसिंह भाटी, प्रधानाचार्य महावीरसिंह शेखावत, उपप्रधानाचार्य उम्मेदसिंह, व्याख्याता सुरेन्द्र जांगिड़, पवन कुमार, मांगीलाल स्वामी, मुस्कान, भावना आदि ने भी विचार व्यक्त किए।
सरदारशहर. ढिढारिया मेमोरियल शिक्षण संस्थान में शनिवार को वार्षिकोत्सव के दौरान विद्यालय की प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुआ। समारोह के अध्यक्ष रणवीर कस्वां ने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला। संस्था के प्रधानाचार्य राजेश ढिढारिया ने वार्षिक प्रतिवेदन, निदेशक सोहनलाल ढिढारिया ने आभार जताया। सुनिता, शारदा, गोपीराम आदि प्रतिभाओं का सम्मान किया गया।
रतनगढ़. राजकीय बालिका उप्रावि नूवां में पुरस्कार वितरण व भामाशाह सम्मान समारोह के दौरान मुख्य अतिथि माणकचंद बबेरवाल, विशिष्ट अतिथि मदनलाल रेवाडिय़ा व प्रदीप कुमार थे। भामाशाह माणकचंद, सोहनलाल, मदनलाल, मुकेश सिंह, बीरबल पारीक, विजय सिंह, सूरजभान सिंह, मोहम्मद सलीम, नागरमल, मुखराम, पृथ्वी सिंह, रामचंद्र, बनवारी, सांवरमल, रतनलाल, धर्मपाल का सम्मान किया गया। अध्यक्षता संस्था प्रधान बीरबल पारीक व चंद्र प्रकाश ने की।
जसवंतगढ़. बालसमन्द ग्राम स्थित राउमावि में वार्षिकोत्सव में मुख्य अतिथि प्रमोद तापडिय़ा ने कहा कि प्रतिभा के समान से अन्य विद्यार्थियों को भी प्रेरणा मिलती है। सरपंच बेगाराम पूनिया, एसीबीईओ रामनिवास घोटिया, प्रधानाचार्य हेमाराम मेघवाल ने भी विचार व्यक्त किए। प्रतिभाओं एवं दानदाताओं का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में सोहनलाल, भंवरलाल, गोमाराम, सुखाराम, हनुमानाराम, सविता, पूनम, मंजू, केलाशचन्द्र गौड़, बंशीगोपाल नाई, ओमप्रकाश, शिवराज, सुरजाराम, मोनू कंवर, आशीष के अलावा उपस्थित रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो