scriptThe beginning of the fog - took out warm clothes, quilts, blankets wer | Weather News- कोहरे की शुरुआत- होने लगा गुलाबी सर्दी का अहसास, बाहर निकाले गर्म कपड़े, रजाई, कम्बलों को लगा ली धूप, | Patrika News

Weather News- कोहरे की शुरुआत- होने लगा गुलाबी सर्दी का अहसास, बाहर निकाले गर्म कपड़े, रजाई, कम्बलों को लगा ली धूप,

locationचुरूPublished: Oct 12, 2022 06:23:18 pm

Submitted by:

Vijay

दिन छोटे और रातें लम्बी....

चूरू. जिले में मौसम के अचानक बदलने के साथ ही रात को ठंडक का अहसास होने लगा है। मंगलवार सुबह कोहरा छाने से सुबह सर्दी का अहसास हुआ। पिछले दो तीनों में बारिश व बूंदाबांदी के कारण मौसम में बदलाव आ गया। रात को सर्दी का अहसास होने लगा है। धूप खिलने के बाद तेज गर्मी महसूस होती है। ऐसे में लोगों ने अब गर्म कपड़े भी बाहर निकाल लिए है।

Weather News- कोहरे की शुरुआत- बाहर निकाले गर्म कपड़े, रजाई, कम्बलों को लगा ली धूप, होने लगा गुलाबी सर्दी का अहसास,
Weather News- कोहरे की शुरुआत- बाहर निकाले गर्म कपड़े, रजाई, कम्बलों को लगा ली धूप, होने लगा गुलाबी सर्दी का अहसास,
चूरू जिले में पहले कोहरे के साथ हुई सुबह, अनेक स्थानों पर छाया कोहरा
चूरू. जिले में मौसम के अचानक बदलने के साथ ही रात को ठंडक का अहसास होने लगा है। मंगलवार सुबह कोहरा छाने से सुबह सर्दी का अहसास हुआ। पिछले दो तीनों में बारिश व बूंदाबांदी के कारण मौसम में बदलाव आ गया। रात को सर्दी का अहसास होने लगा है। धूप खिलने के बाद तेज गर्मी महसूस होती है। ऐसे में लोगों ने अब गर्म कपड़े भी बाहर निकाल लिए है।
बीदासर. कस्बे मे दो दिन पूर्व हुई बूंदाबांदी के बाद मंगलवार सुबह पूरा कस्बा कोहरे की आगोस में लिपटा रहा। सोमवार देर रात से शुरू हुआ कोहरा प्रात: 8 बजे तक छाया रहा। गहरे कोहरे के चलते वाहन भी रेंगते नजर आए। आस पास के क्षेत्रों में बिन मौसम हुई बरसात के चलते कस्बे मेँ सर्दी के मौसम से पूर्व ही सर्दी का अहसास होने लग गया है। सुबह और शाम को कस्बे मेँ हल्की ठण्डक रहने लगी है।
सादुलपुर. बीते तीन दिनों से बंगाल की खाड़ी में बने कम हवा के दबाव के चलते एक नया विक्षोभ सक्रिय हुआ था जिसका असर कहीं बारिश एवं कहीं बादलवाही के रूप में देखने को मिला। लगातार तीन दिनों से सूर्य बादलों के आगोश में रहा मंगलवार अल सुबह तेज काले बादलों की घटाओं से आसमान फिर घिर गया एवं तेज हवा के थपेड़ों के साथ 10:00 बजे हल्की वर्षा शुरू हुई। 15 मिनट के दौरान गांव भाकरां, सुधिवास, राधा बड़ी, ढाणी खुडानी, जीराम बास, हरपालु सावलं आदि गांवों में हल्की वर्षा हुई एवं उसके बाद धीरे-धीरे दोपहर तक मौसम साफ हो गया। दोपहर में हल्के फुल्के बादलों के साथ तेज धूप का असर देखने को मिला तीन दिनों से अंचल में सूर्य की धूप खिलने से आमजन ने राहत महसूस की।
सांखू फोर्ट. असमय की बारिश से खराब हुई फसल को लेकर परेशान किसान जैसे- तैसे रबी की फसल को बुवाई में जुट गए है। खेतों को सुधारने के साथ ही कुछ जगह पर चने की बुवाई कर रहे है। कुछ जगह किसान खरी$फ फसल की कटाई में व्यस्त हैं। तापमान में गिरावट आई है रात के समय में सर्दी का अहसास होने लगा है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.