scriptCHURU NEWS– दो पलटी खाकर दूर जा गिरी बस, शीशे तोड़कर निकाला यात्रियों को | The bus fell away after taking two turns, broke the glass and took out | Patrika News

CHURU NEWS– दो पलटी खाकर दूर जा गिरी बस, शीशे तोड़कर निकाला यात्रियों को

locationचुरूPublished: Aug 18, 2022 12:21:16 pm

Submitted by:

Vijay

चूरू. रतनगढ. मेगा हाई वे पर रतनगढ़ से 6 किमी दूर लधासर के पास मंगलवार को अल सुबह 3.30 बजे श्रद्धालुओं से भरी बस पलटने से दो दर्जन लोग घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त निजी बस श्रद्धालुओं को लेकर श्रीगंगानगर से द्वारिका जा रही थी, जिसमें 30 श्रद्धालु सवार थे। उक्त निजी बस 12 दिन के लिए भ्रमण पर श्रीगंगानगर से सोमवार को देर रात रवाना होकर मेगा हाई वे पर लधासर के पास पहुंची तो गोलाई में अनियंत्रित होकर पलटा खा गई। दुर्घटना के बाद उक्त बस का चालक मौके से फरार हो गया।

CHURU NEWS-- दो पलटी खाकर दूर जा गिरी बस, शीशे तोड़कर निकाला यात्रियों को

CHURU NEWS– दो पलटी खाकर दूर जा गिरी बस, शीशे तोड़कर निकाला यात्रियों को

निजी बस श्रद्धालुओं को लेकर श्रीगंगानगर से द्वारिका जा रही थी
25 घायलों को रतनगढ़ के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया
चूरू. रतनगढ. मेगा हाई वे पर रतनगढ़ से 6 किमी दूर लधासर के पास मंगलवार को अल सुबह 3.30 बजे श्रद्धालुओं से भरी बस पलटने से दो दर्जन लोग घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त निजी बस श्रद्धालुओं को लेकर श्रीगंगानगर से द्वारिका जा रही थी, जिसमें 30 श्रद्धालु सवार थे। उक्त निजी बस 12 दिन के लिए भ्रमण पर श्रीगंगानगर से सोमवार को देर रात रवाना होकर मेगा हाई वे पर लधासर के पास पहुंची तो गोलाई में अनियंत्रित होकर पलटा खा गई। दुर्घटना के बाद उक्त बस का चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस को सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे। एम्बुलेंस के जरिए सभी 25 घायलों को रतनगढ़ के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया। बताया जाता है कि उक्त बस दो पलटी खाकर सड़क से 10 फीट दूर जा गिरी। बस के दरवाजे ऊपर की ओर होने से फंस गए। बाद में यात्रियों को बस के शीशे तोड़कर बाहर निकालना पड़ा। हालांकि किसी की जान तो नहीं गई लेकिन चोटिल 25 जने हो गए। हादसे में -केशरदेवी-70 निवासी नोहर, किरण-48 निवासी नोहर, ङ्क्षपकी-32 निवासी सिद्धमुख, राजेन्द्र-60 निवासी गांव-गांधी बड़ी-भादरा, कुसुम-63 निवासी-मंगलसिटी-जयपुर, विक्रम-38 निवासी-नोहर, सुमन-62 निवासी श्रीगंगानगर, शालू-65 व इसका पति सुदर्शन-68 निवासी श्रीगंगानगर, सुलोचना-65 निवासी नोहर, निर्मला-50 निवासी टीबी, विनय-13 निवासी तारानगर, ओमी देवी-50 निवासी नोहर, सुदर्शन-68, गुडड़ी-60, दर्शना-55, नीरू-35, देवेन्द्रङ्क्षसह-25, सरोज-40, जिनो-62, राहुल-38, श्रीमती रत्नेश-62, कृष्ण कुमार-35, सन्तोष-58, ङ्क्षपकी-32 आदि घायल हुए। इनमें से कुछेक प्राथमिक उपचार के बाद चले गए। उक्त बस चालक के विरूद्ध एक यात्री ने मामला दर्ज कराया है। उक्त यात्री नोहर निवासी राहुल कौशिक ने बताया कि एक समूह के लोग व मिलने वाले 27 जने इस बस को किराया करके चले थेे और तीन जने बस वाले स्टाफ के थे। पुलिस ने उसकी रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया।
जातरुओं से भरी कार पलटी एक की मौत, छह जने घायल
चूरू. तारानगर सड़क मार्ग पर हादसा हुआ है जहां जातरुओं से भरी कार पलटने से हादसे में एक ही परिवार के छह जने घायल हो गए और एक जने की मौत हो गई। हादसे में घायल हुए महिलाओं और बच्चों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। जानकारी अनुसार मूलत मथुरा हॉल जयपुर निवासी रणवीर ङ्क्षसह अपने परिवार के साथ ददरेवा ओर गोगामेड़ी से दर्शन कर वापस जयपुर जा रहे थे।
तभी चलकोई गांव के पास रणवीर ङ्क्षसह की अनियंत्रित होकर तीन से चार पलटी खा गई। हादसे में रणवीर ङ्क्षसह ओर उनकी पत्नी मालती देवी और कार चला रहा उनका बेटा ओर बेटी ओर दो दोहिती घायल हो गए। जिन्हें पीछे से आ रहे परिवार की दूसरी गाड़ी से इलाज के लिए जिला अस्पताल के आपातकालीन लाया गया। जहां चिकित्सकों ने रणवीर ङ्क्षसह को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस भी अस्पताल पहुंची ओर मामले की जानकारी ली।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो