आकाशीय बिजली ने पेड़ को चीर डाला
शनिवार रात मौसम अचानक पलटा गया और देर रात करीब १२ बजे तेज हवाओं के साथ बारिश हुई।

सादुलपुर. शनिवार रात मौसम अचानक पलटा गया और देर रात करीब १२ बजे तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। इसके कारण मावठ होने से किसानों के चेहरों पर खुशी देखने को मिली। रात को अचानक तेज हवाएं चलने लगीं तथा आकाशीय बिजली की गडग़ड़ाहट के साथ बारिश हुई। बारिश होने से सर्दी बढ़ गई। वहीं हमीरवास थानान्तर्गत गांव हरपालू में आकाशीय बिजली गिरने से दो गायों की मौत हो गई। कार्यवाहक थानाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि उम्मेद धाणक ने पुलिस को सूचना देकर बताया कि उसके घर में दो गायें बंधी थीं। रात को आकाशीय बिजली गिरने से दोनों गायों की मौत हो गई। बिजली गिरने से हुई भीषण आवाज से पूरा परिवार सहम गया। रविवार को सुबह पुलिस मौके पर पहुंची तथा पशु चिकित्सक को बुलाकर गायों का पोस्टमार्टम करवाकर पुलिस ने कार्रवाई की। मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। वहीं दोपहर बाद धूप छाने से मौसम सुहावना बना। हालांकि बादलवाही का भी दौर रहा।
पेड़ पर गिरी बिजली
सांखू फोर्ट. गांव के पास एक खेत में रविवार तड़के एक खेत में आकाशीय बिजली गिरी। इससे एक पेड़ जल गया। पेड़ की टहनिया पूरी तरह टूट गई। पेड़ की केवल जड़ ही बची है। जानकारी के अनुसार सुबह साढ़े तीन बजे गांव के पास बनवारी लाल बडग़ुजर के खेत में एक खेजड़ी के पेड़ पर बिजली गिरी। वहीं तेज गरजते बादलंों के साथ हल्की बूंदाबांदी भी हुई। पिछले दो दिनों से छाए बदलों से किसानो में मावठ की उम्मीद जगी है। इस बार मावठ के आभाव में चने की फसल मुर्झाने लगी है।
अब पाइए अपने शहर ( Churu News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज