scriptThe driver was driving the bus at a speed of 120 after drinking alcoho | churu news- शराब पीकर 120 की स्पीड से बस चला रहा था ड्राइवर, सड़क किनारे तीन बार पलटी, 50 यात्री घायल | Patrika News

churu news- शराब पीकर 120 की स्पीड से बस चला रहा था ड्राइवर, सड़क किनारे तीन बार पलटी, 50 यात्री घायल

locationचुरूPublished: Oct 13, 2022 12:44:54 pm

Submitted by:

Vijay

लाडनूं. तहसील के गांव निम्बीजोधां के समीपस्थ टोल प्लाजा से पहले मौड़ पर नागौर- सालासर एनएच 58 पर बस स्लीपर बस पलट गई। जिससे बस में सवार 50 लोग चोटिल हो गए। जिनमें से करीब एक दर्जन गंभीर घायलों को लाडनूं के सरकारी अस्पताल भर्ती कराया गया है। सूचना के बाद नेशनल हाईवे की टीम व लाडनूं पुलिस बचाव कार्य में जुट गई। बस यूपी के सहारनपुर से जोधपुर जा रही थी।

churu news- शराब पीकर 120 की स्पीड से बस चला रहा था ड्राइवर, सड़क किनारे तीन बार पलटी, 50 यात्री घायल
churu news- शराब पीकर 120 की स्पीड से बस चला रहा था ड्राइवर, सड़क किनारे तीन बार पलटी, 50 यात्री घायल
यात्रियों ने लगाया लापरवाही का आरोप
निम्बीजोधां के समीप टोल प्लाजा से पहले मोड़ पर हादसा
चूरू . लाडनूं. तहसील के गांव निम्बीजोधां के समीपस्थ टोल प्लाजा से पहले मौड़ पर नागौर- सालासर एनएच 58 पर बस स्लीपर बस पलट गई। जिससे बस में सवार 50 लोग चोटिल हो गए। जिनमें से करीब एक दर्जन गंभीर घायलों को लाडनूं के सरकारी अस्पताल भर्ती कराया गया है। सूचना के बाद नेशनल हाईवे की टीम व लाडनूं पुलिस बचाव कार्य में जुट गई। बस यूपी के सहारनपुर से जोधपुर जा रही थी।
घटना सुबह करीब 5 बजे हुई। बस में सवार यात्रियों ने बताया कि चलती बस में ड्राइवर व कंडेक्टर ने पहले तो शराब पी। इसके बाद चलती बस में ही ड्राइवर बदल रहे थे। बस करीब 120 की स्पीड पर चल रही थी। इस दौरान बस अनकंट्रोल होकर पलट गई। ङ्क्षहसार से जोधपुर जा रहे दानिश ने बताया कि चलती बस में ड्राइवर चेंज हो रहे थे। इस दौरान बस अनियंत्रित होकर एक के बाद एक करते हुए तीन बार पलटी खाई।
जिसके बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। थानाधिकारी राजेंद्र ङ्क्षसह कमांडो ने बताया कि दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंच गया तथा घायलों को सरकारी हॉस्पिटल पहुंचाने की व्यवस्था की। अधिकांश घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी। इस हादसे में पालो (50) पत्नी कालू, (4) अरमान पुत्र फकीर फतेहाबाद, सलीम (24) पुत्र आलम शाहरनपूर, सोनिया (38) पत्नी फकीर फतेहाबाद, विरेन्द्र (39) पुत्र बलवीर ङ्क्षसह हिसार, बुधाराम (48) पुत्र मालाराम फतेहाबाद, पीरदान (52) पुत्र हनूमान राम हनुमानगढ, कालाराम (52) पुत्र हजारीराम फतेहाबाद, हुसेन (53) पत्नी शकील सराहनुर, रिजवान (36) पुत्र ईलादीन सहारनपुर घायल हो गए। जिनका लाडनूं के सरकारी अस्पताल में इलाज जारी है। दुर्घटना के समय बस के पीछे का हिस्सा चारों टायर सहित निकल गया। इस दौरान बस तीन बार पलटी। गनीमत रही हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। घटना के तुरंत बाद निम्बी जोधा पुलिस के जवान, एम्बुलेंस चालक व नेशनल हाईवे की टीम अपने स्टाप के साथ पहुंच कर बचाव कार्य शुरू कर दिया। घटना के दौरान घायलों को पहुंचाने में हाईवे की एम्बुलेंस के चालक जगदीश, नर्सिंग कर्मी विनोद कुमार, किशन स्वामी, कुलदीप चारण, नरपत ङ्क्षसह सहित सरकारी एम्बुलेंस चालक पुर्णाराम जानू, नर्सिंग कर्मी इरफान अली का विशेष सहयोग रहा।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.